Oppo RX17 Pro और Oppo RX17 Neo लॉन्च, ये है कीमत और फीचर्स

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: November 8, 2018 04:29 PM2018-11-08T16:29:37+5:302018-11-08T16:29:37+5:30

16 नवंबर से इन दोनों स्मार्टफोन्स को फ्रांस, इटली, स्पेन और नीदरलैंड्स में बेचा जाएगा।आरएक्स17 प्रो रेडियंट मिस्ट और ऐमरेल्ड ग्रीन कलर में मिलेगा, जबकि आरएक्स17 नियो मोक रेड व ऐस्ट्रल ब्लू कलर में उपलब्ध कराया जाएगा।

Oppo RX17 Pro, RX17 Neo Launched With In-Display Fingerprint Scanner, Waterdrop-Shaped Notch | Oppo RX17 Pro और Oppo RX17 Neo लॉन्च, ये है कीमत और फीचर्स

Oppo RX17 Pro, RX17 Neo Launched

HighlightsOppo RX17 Pro, RX17 Neo में 25-25 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे हैंदोनों स्मार्टफोन्स को फिलहाल यूरोपीय बाजार में उतारे हैं16 नवंबर से इन दोनों स्मार्टफोन्स की फ्रांस, इटली, स्पेन और नीदरलैंड्स में होगी बिक्री

नई दिल्ली, 8 नवंबर: चीनी कंपनी Oppo ने यूरोप में आयोजित एक इवेंट में अपने लेटेस्ट दो नए स्मार्टफोन Oppo RX17 Pro और Oppo RX17 Neo को लॉन्च किया है। ओप्पो ने अपने दोनों स्मार्टफोन्स को फिलहाल यूरोपीय बाजार में उतारा है। RC17 Neo की कीमत 349 यूरो (करीब 29,500 रुपये) और जबकि RX17 Pro की कीमत 599 यूरो (करीब 50,000 रुपये) रखी गई है। 16 नवंबर से इन दोनों स्मार्टफोन्स को फ्रांस, इटली, स्पेन और नीदरलैंड्स में बेचा जाएगा।आरएक्स17 प्रो रेडियंट मिस्ट और ऐमरेल्ड ग्रीन कलर में मिलेगा, जबकि आरएक्स17 नियो मोक रेड व ऐस्ट्रल ब्लू कलर में उपलब्ध कराया जाएगा।

RX17 Pro के स्पेसिफिकेशन्स 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ओप्पो आरएक्स17 प्रो में 6.4 इंच फुलएचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 दिया गया है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 616 जीपीयू है। रैम 6 जीबी है जबकि इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। फोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड कलरओएस 5.2 पर चलता है।

Oppo RX17 Pro
Oppo RX17 Pro

कैमरे की बात करें तो फोन में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें वेरिएबल अपर्चर एफ/1.5-2.5 के साथ 12 मेगापिक्सल रियर, अपर्चर एफ/1.6 के साथ 20 मेगापिक्सल कैमरा और एक टाइम ऑफ फ्लाइट (TOF) 3डी सेंसिंग कैमरा है जिसका इस्तेमाल डेप्थ इन्फर्मेशन और 3डी-इफेक्ट फोटोज़ के लिए किया जाता है। रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ आता है। आगे की तरफ, स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.0 और एआई फीचर्स के साथ 25 मेगापिक्सल सोनी IMX576 सेंसर दिया गया है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। ओप्पो आर17 प्रो में 3700mAh बैटरी है जो SuperVOOC फ्लैश चार्ज सपॉर्ट के साथ आती है। बैटरी को लेकर दावा है कि यह 10 मिनट में 0 से 40 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ 5, वाई-फाई 802.11 एसी, जीपीएस, यूएसबी ओटीजी, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी और दूसरे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 157.6x74.6x7.9 मिलीमीटर है।

Oppo RX17 Neo
Oppo RX17 Neo

Oppo RX17 Neo के स्पेसिफिकेशन्स

ओप्पो आरएक्स17 नियो में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 512 जीपीआई दिया गया है। रैम 4 जीबी है। फोटोग्राफी के लिए फोन में अपर्चर एफ/1.75 के साथ 16 मेगापिक्सल प्राइमरी व अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल सेकंडरी रियर कैमरा दिया गया है। फोन एलईडी फ्लैश के साथ आता है। ओप्पो आरएक्स17 नियो में 3600mAh बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 801.11 एसी, ब्लूटूथ 5, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। डिवाइस का डाइमेंशन 158.3x75.5x7.4 मिलीमीटर और वज़न 156 ग्राम है। 

Web Title: Oppo RX17 Pro, RX17 Neo Launched With In-Display Fingerprint Scanner, Waterdrop-Shaped Notch

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे