सिर्फ 10 मिनट में 40% चार्ज करता है Oppo का आने वाला नया स्मार्टफोन, भारत में आज होगा लॉन्च

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: December 4, 2018 11:27 AM2018-12-04T11:27:38+5:302018-12-04T11:27:38+5:30

ओप्पो ब्रैंड का यह पहला स्मार्टफोन है जो Oppo सुपर VOOC फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस होगा। कंपनी ने दावा किया है कि यह सिर्फ 10 मिनट में 40% तक चार्ज हो जाएगा। यह इवेंट कंपनी की ओर से मुबंई में आयोजित की गई है।

Oppo R17 Pro India Launch in India Today, How to Watch Live Stream | सिर्फ 10 मिनट में 40% चार्ज करता है Oppo का आने वाला नया स्मार्टफोन, भारत में आज होगा लॉन्च

Oppo R17 Pro

Highlightsओप्पो का पहला स्मार्टफोन जो Oppo सुपर VOOC फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस होगायह डिवाइस कंपनी के R सीरीज का पहला स्मार्टफोन हैमार्केट में ओप्पो आर17 प्रो की सीधी भिड़ंत OnePlus 6T से होगी

चीनी कंपनी ओप्पो भारत में आज अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Oppo R17 Pro को लॉन्च करने वाली है। बता दें यह डिवाइस कंपनी के R सीरीज का पहला स्मार्टफोन है। ओप्पो ब्रैंड का यह पहला स्मार्टफोन है जो Oppo सुपर VOOC फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस होगा। कंपनी ने दावा किया है कि यह सिर्फ 10 मिनट में 40% तक चार्ज हो जाएगा। यह इवेंट कंपनी की ओर से मुबंई में आयोजित की गई है। इवेंट की शुरुआत शाम 7 बजे से होगी। लॉन्च इवेंट को कंपनी के फेसबुक, ट्वीटर हैंडल्स पर लाइव देखा जा सकेगा।

ओप्पो आर17 प्रो के दूसरी खासियतों के बारे में बात करें तो स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और वाटरड्रॉप-डिस्प्ले नॉच के साथ आएगा। मार्केट में ओप्पो आर17 प्रो की सीधी भिड़ंत OnePlus 6T से होगी।


Oppo R17 Pro की भारत में कीमत और लाइव स्ट्रीमिंग

कंपनी ने फिलहाल ओप्पो आर17 प्रो की कीमत का खुलासा नहीं किया है। बता दें कि, Oppo का यह स्मार्टफोन चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। चीनी बाजार में 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,999 चीनी युआन (लगभग 40,800 रुपये) और 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4,299 चीनी युआन (करीब 43,900 रुपये) रखी गई है।

Oppo R17 Pro के स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले होगा, 19.5 प्रतिशत आस्पेक्ट रेशियो के साथ। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज मिलेगी। फोन में पिछले हिस्से पर तीन रियर कैमरा मिलेंगे। ड्यूल सिम (नैनो) वाला ओप्पो आर17 प्रो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.2 पर चलेगा।

Oppo R17 Pro
Oppo R17 Pro

फोन के कैमरे पर नजर डालें तो फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें एक सेंसर 12 मेगापिक्सल का होगा, जिसका अर्पचर/1.5-2.4 है। दूसरा सेंसर 20 मेगापिक्सल का है, जिसका अर्पचर एफ/2.6 है। सेल्फी के लिए 25 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर रहेगा। Oppo R17 Pro में 3,650 एमएएच की बैटरी मिलेगी जो सुपर वूक टेक्नोलॉजी के साथ आएगी।

Web Title: Oppo R17 Pro India Launch in India Today, How to Watch Live Stream

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे