19 जुलाई को भारत आएगा Oppo K3, फास्ट चार्जिंग VOOC 3.0 से होगा लैस

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: July 12, 2019 02:04 PM2019-07-12T14:04:04+5:302019-07-12T14:04:04+5:30

Amazon India पर Oppo K Series की झलक देखने को मिली थी जिसके बाद इस बात की पुष्टि हो गई है कि यह फोन ओप्पो के3 है।

Oppo K3 Android Smartphone coming to India on July 19: Know Launch Date, expected price, specifications, Latest Technology News Today | 19 जुलाई को भारत आएगा Oppo K3, फास्ट चार्जिंग VOOC 3.0 से होगा लैस

Oppo K3 coming to India on July 19

Highlightsटीजर जारी होने के बाद Oppo K3 के लॉन्च डेट भी पुष्टि हो चुकी हैOppo K3 फोन में VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया जाएगाओप्पो के3 को इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुए Oppo K1 का अपग्रेडेड वर्जन कहा जा रहा है

चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी Oppo अपने K सीरीज से 19 जुलाई को भारत में पर्दा उठाने वाली है। Oppo K3 से जुड़ी कई खबरें पहले ही सामने आ चुकी है। अभी हाल ही में Amazon India पर Oppo K Series की झलक देखने को मिली थी जिसके बाद इस बात की पुष्टि हो गई है कि यह फोन ओप्पो के3 है।

फोन का टीजर जारी होने के बाद Oppo K3 के लॉन्च डेट भी पुष्टि हो चुकी है। इस स्मार्टफोन में नॉच नहीं है और AMOLED पैनल दिया जाएगा। वहीं, फोन में VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया जाएगा। बता दें कि Oppo K3 को भारत से पहले मई में चीन में लॉन्च किया जा चुका है। ओप्पो के3 को इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुए Oppo K1 का अपग्रेडेड वर्जन कहा जा रहा है।

Oppo K3
Oppo K3

ओप्पो के3 की ये हो सकती है कीमत

कीमत की बात करें तो चीनी बाजार में Oppo K3 के बेस वेरिएंट को 1,599 युआन (करीब 16,100 रुपये) में बेचा जाता है। वहीं, इसके टॉप मॉडल की कीमत चीन में 2,999  युआन (करीब 23,200 रुपये) है।

भारत में इस स्मार्टफोन को किस कीमत के साथ पेश किया जाएगा फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिली है। हालांकि, मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि ओप्पो के3 की भारतीय कीमत में चीन के मुकाबले ज्यादा फर्क होने की संभावना बेहद कम है।

Oppo K3 के अनुमानित स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी इस फोन को 'डिजाइन्ड टू परफॉर्म' टैगलाइन के साथ प्रमोट कर रही है। फोन में 1080x2340 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस यह फोन गोरिल्ला ग्लास 5 प्रटेक्शन के साथ आता है।

8जीबी तक के रैम और 256जीबी तक की स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन ऑक्टा-कोर 710 चिपसेट दिया गया है। फोन की मेमरी को जरूरत पड़ने पर माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

Oppo K3
Oppo K3

फोटोग्राफी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल+2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का इंटेलिजेंट राइजिंग (पॉप-अप) कैमरा मिलेगा।

फोन को पावर देने के लिए इसमें 20 वॉट VOOC 3.0 फ्लैश चार्ज टेक्नॉलजी के साथ 3,765 mAh की बैटरी दी गई है। एंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड ColorOS 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाला यह फोन चीन में नेब्यूला पर्पल, मॉर्निंग वाइट और फार्म ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। भारत में इसे किन कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध कराया जाएगा।

Web Title: Oppo K3 Android Smartphone coming to India on July 19: Know Launch Date, expected price, specifications, Latest Technology News Today

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे