Oppo K1 की आज पहली सेल, डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं ये जबरदस्त ऑफर्स

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: February 12, 2019 11:50 AM2019-02-12T11:50:47+5:302019-02-12T11:50:47+5:30

Oppo K1 स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। भारत में आज इसकी पहली सेल आयोजित की गई है। Oppo K1 को एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर लॉन्च किया गया था। कंपनी ने इसे सबसे पहले चीन में लॉन्च किया था।

Oppo K1 First Sale Today in India on Flipkart: Price, Offers, Specifications | Oppo K1 की आज पहली सेल, डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं ये जबरदस्त ऑफर्स

Oppo K1 First Sale Today in India on Flipkart

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ओप्पो ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपना नया डिवाइस Oppo K1 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। ओप्पो के1 की आज पहली सेल रखी गई है। यह स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। भारत में आज इसकी पहली सेल आयोजित की गई है। Oppo K1 को एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर लॉन्च किया गया था। कंपनी ने इसे सबसे पहले चीन में लॉन्च किया था।

Oppo K1 की भारत में कीमत और लॉन्च ऑफर

भारतीय बाजार में इस स्मार्टफोन के कीमत की अगर बात करें तो फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज को 16,990 रुपये में बेचा जाएगा। फोन एस्ट्रल ब्लू और पियानो ब्लैक रंग में मिलेगा। हालांकि, इसके 6 जीबी रैम वेरिएंट को भारत में लॉन्च नहीं किया गया है। Oppo K1 के लॉन्च ऑफर की बात करें तो यह फोन 10 प्रतिशत के इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ मिलेगा। इसके लिए सिटी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड को इस्तेमाल करना है।

Oppo K1

Oppo K1 स्पेसिफिकेशन

ओप्पो के1 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.2 पर चलेगा। स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले होगा, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। इसके बारे में 91 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो होने का दावा किया गया है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है जिसकी स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज है। ओप्पो के1 का 4 जीबी रैम वेरिएंट भारत में उतारा गया है।

Oppo K1 में पिछले हिस्से पर ड्यूल कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का। फ्रंट पैनल पर 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। Oppo K1 की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है। जरूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है।

Oppo K1 launched

कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और ग्लोनास शामिल हैं। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और पिछले हिस्से पर 3जी ग्लास। ओप्पो के1 में जान फूंकने का काम करती है 3,600 एमएएच की बैटरी।

Web Title: Oppo K1 First Sale Today in India on Flipkart: Price, Offers, Specifications

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे