Oppo Find X भारत में लॉन्च, 8 GB रैम और लेटेस्ट प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 845 से लैस

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: July 12, 2018 04:05 PM2018-07-12T16:05:45+5:302018-07-12T16:07:10+5:30

Oppo Find X स्मार्टफोन की खासियत की अगर बात करें तो ओप्पो फाइंड एक्स ओ-फेस रिकग्निशन तकनीक, 8 जीबी रैम, स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और प्रीमियम ऑल-ग्लास डिजाइन के साथ के साथ आता है।

Oppo Find X Launched in India with Camera Slider, 8GB of RAM | Oppo Find X भारत में लॉन्च, 8 GB रैम और लेटेस्ट प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 845 से लैस

Oppo Find X भारत में लॉन्च, 8 GB रैम और लेटेस्ट प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 845 से लैस

Highlightsअनोखे कैमरा वाला स्मार्टफोन Oppo Find X को भारत में लॉन्चभारत में इस फोन की कीमत 59,990 रुपये रखी गईओप्पो का यह फोन एक मोटराइज्ड स्लाइडर के साथ आता है

नई दिल्ली, 12 जुलाई: चीनी कंपनी ओप्पो ने अनोखे कैमरा वाला स्मार्टफोन Oppo Find X को भारत में लॉन्च कर दिया है। दिल्ली में आयोजित किए गए एक इवेंट में इस फोन से पर्दा उठाया गया है। भारत में इस फोन की कीमत 59,990 रुपये रखी गई है। ओप्पो फाइंड एक्स स्मार्टफोन की खासियत की अगर बात करें तो ओप्पो फाइंड एक्स ओ-फेस रिकग्निशन तकनीक, 8 जीबी रैम, स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और प्रीमियम ऑल-ग्लास डिजाइन के साथ के साथ आता है। ओप्पो का यह फोन एक मोटराइज्ड स्लाइडर के साथ आता है जिसमें फ्रंट और रियर कैमरे को जगह मिली है। बता दें कि इस फोन को सबसे पहले पेरिस में लॉन्च किया गया था।

इसके अलावा OPPO फोन में स्क्रीन टु बॉडी रेशियो 93.8% दिया गया है। फोन 6.42 इंच के फुल HD+ OLED स्क्रीन के साथ आता है। Oppo Find X में स्नैपड्रैगन का लेटेस्ट 845 प्रोसेसर दिया गया है। यह एंड्रॉयड के 8.0 ओरियो वर्जन पर काम करता है। बैटरी के मामले में ओप्पो फाइंड एक्स में 3730 mAh की बैटरी दी गई है जो VOOC की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है। वहीं, चीन में 256 जीबी वेरिएंट 3400 एमएएच बैटरी और सुपर VOOC फ्लैश चार्ज के साथ आता है। इसे सुपर फ्लैश वेरिएंट का भी नाम मिला है।

ये भी पढ़ें- Xiaomi Mi 4th Anniversary Sale: आज आखरी मौका 4 रुपये में स्मार्टफोन पाने का, मिलेंगे ये खास ऑफर्स

Oppo Find X की भारत में कीमत और उपलब्धता

भारतीय बाजार में Oppo Find X के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को उपलब्ध कराया गया है। इसकी कीमत है 59,999 रुपये रखी गई है। इसी इवेंट में कंपनी ने Oppo Find X Automobili Lamborghini Edition को भी पेश किया गया। हालांकि, इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। यह स्मार्टफोन Flipkart पर एक्सक्लूसिव तौर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। हैंडसेट की प्री-ऑर्डर बुकिंग 25 जुलाई से शुरू होगी। इसे 3 अगस्त से बेचा जाएगा। भारतीय बाजार में यह फोन रेड और आइस ब्लू रंग में उपलब्ध होगा।

Oppo Find X के स्पेसिफिकेशन

Oppo Find X में 6.42 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 93.8 फीसदी है। स्मार्टफोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा के साथ आया है। Oppo Find X में काम करता है स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर। साथ देते हैं एड्रेनो 630 जीपीयू और 8 जीबी रैम। स्मार्टफोन में 256 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज है। हालांकि, एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज बढ़ाने का विकल्प नहीं मिलेगा। लेटेस्ट Oppo स्मार्टफोन कलरओएस 5.1 पर चलता है, जो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो आधारित है। फोन में ड्यूल सिम स्लॉट है।

फोटोग्राफी के लिए Oppo Find X में 16+20 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जिसमें एफ 2.0 व एफ 2.2 अपर्चर (क्रमश:) दिया गया है। साथ में एआई पोर्ट्रेट और एआई सीन रिकग्निशन तकनीक भी इस्तेमाल हुई है। फ्रंट कैमरा 25 मेगापिक्सल का है, जिसमें एफ 2.0 अपर्चर मिलेगा। यह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग में भी बेहतर भूमिका निभाएगा।

ये भी पढ़ें- Xiaomi 4th Mi Anniversary sale: इन 5 टिप्स से आपके लिए आसान हो सकती है Mi की 4 रुपये वाली सेल

स्मार्टफोन में 3730 एमएएच की बैटरी है। वीओओसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से फोन में यूएसबी टाइप सी पोर्ट, 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ व जीपीएस हैं। Oppo Find X का वजन 186 ग्राम है।

Web Title: Oppo Find X Launched in India with Camera Slider, 8GB of RAM

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे