25MP सेल्फी कैमरे से लैस Oppo F9 और Oppo F9 Pro भारत में लॉन्च, डिस्प्ले में मौजूद है वाटरड्रॉप जैसी नॉच

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: August 21, 2018 05:07 PM2018-08-21T17:07:16+5:302018-08-21T17:07:16+5:30

दोनों स्मार्टफोन HDR फीचर के साथ 25 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे दिए गए हैं। साथ ही दोनों फोन में ड्यूल रियर कैमरे मौजूद हैं।

Oppo F9 Pro, F9 Launched in India With 25-Megapixel Selfie Camera, Face Unlock feature | 25MP सेल्फी कैमरे से लैस Oppo F9 और Oppo F9 Pro भारत में लॉन्च, डिस्प्ले में मौजूद है वाटरड्रॉप जैसी नॉच

25MP सेल्फी कैमरे से लैस Oppo F9 और Oppo F9 Pro भारत में लॉन्च, डिस्प्ले में मौजूद है वाटरड्रॉप जैसी नॉच

Highlightsओप्पो एफ9 प्रो की कीमत 23,990 रुपये होगीओप्पो एफ9 की कीमत 19,990 रुपये हैफोन वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच के साथ आते हैं जिसका आकार V जैसा है

नई दिल्ली, 21 अगस्त:स्मार्टफोन मेकर कंपनी ओप्पो ने अपने नए फोन Oppo F9 Pro और Oppo F9 को भारत में मंगलवार को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को सबसे पहले वियतनाम में लॉन्च किया था। कंपनी के इन दोनों फोन में रैम का अंतर है, बाकि दोनों फोन के स्पेसिफिकेशन एक है। अगर अंतर की बात करें तो ओप्पो एफ 9 प्रो में 6 जीबी की रैम मौजूद है वही, ओप्पो एफ 9 में 4 जीबी की रैम दी गई है।

फोन की खासियत की अगर बात करें तो दोनों स्मार्टफोन HDR फीचर के साथ 25 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे दिए गए हैं। साथ ही दोनों फोन में ड्यूल रियर कैमरे मौजूद हैं। जैसा कि पहले ही जानकारी मिली थी कि फोन में पानी की बूंद जैसी नॉच डिस्प्ले में दी गई है जिसका आकार V है। Oppo ने स्मार्टफोन के कैमरा ऐप में गूगल लेंस सपोर्ट होने की बात कही है। इन सबके अलावा फोन AI ब्यूटी टेक्नोलॉजी 2.1 और फेस अनलॉक सपोर्ट है।

Oppo F9 Pro, Oppo F9 की भारत में कीमत और लॉन्च ऑफर

भारतीय बाजार में ओप्पो एफ9 की कीमत 19,990 रुपये रखी गई है। जबकि ओप्पो एफ9 प्रो की कीमत 23,990 रुपये होगी। दोनों ही स्मार्टफोन में  64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। यह फोन बाजार में तीन कलर वेरिएंट स्टारी पर्पल, सनराइज रेड और ट्वाइलाइट ब्लू रंग में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। Oppo F9 और Oppo F9 Pro फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगे। इसके अलावा ऑफलाइन मार्केट में दोनों ही फोन 31 अगस्त से बेचे जाएंगे। Flipkart पर प्री-ऑर्डर बुकिंग मंगलवार से शुरू हो गई है। लॉन्च ऑफर में रिलायंस जियो की ओर से मुफ्त डेटा और स्क्रीन रिप्लेसमेंट की गारंटी है।

Oppo F9 Pro और Oppo F9 स्पेसिफिकेशन

इन स्मार्टफोन में 6.3 इंच के फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले हैं। इनका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर के साथ आते हैं। जैसा कि हमने आपको पहले बताया, ओप्पो एफ9 4 जीबी रैम के साथ आएगा और ओप्पो एफ9 प्रो 6 जीबी रैम से लैस है। Oppo F9 में ड्यूल कैमरा सेटअप होने की जानकारी दी गई है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है जिसका अर्पचर एफ/1.8 है। सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है जिसका अर्पचर एफ/2.4 है। फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का कैमरा है जिसका अर्पचर एफ/2.0 है। ड्यूल सिम (नैनो) ओप्पो एफ9 प्रो और ओप्पो एफ9 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.2 पर चलते हैं।

Oppo F9 और Oppo F9 Pro में 64 जीबी की स्टोरेज है। फोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के सपोर्ट से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। कनेक्टिविटी फीचर के लिए फोन्स में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस शामिल हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 156.7x74x7.99 मिलीमीटर है और वजन 169 ग्राम। दोनों ही फोन 3,500 एमएएच की बैटरी से लैस हैं और कंपनी की वूक फास्ट चार्जिंग टेक को सपोर्ट करते हैं।

Web Title: Oppo F9 Pro, F9 Launched in India With 25-Megapixel Selfie Camera, Face Unlock feature

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे