6 इंच डिस्प्ले और 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ लॉन्च हुए Oppo के दो स्मार्टफोन

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: December 26, 2017 12:08 IST2017-12-26T11:53:51+5:302017-12-26T12:08:20+5:30

ओप्पो A75 और ओप्पो A75S में मुख्य फर्क इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता का है।

Oppo A75 and A75s launched with 6 inch display and 20MP selfie camera | 6 इंच डिस्प्ले और 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ लॉन्च हुए Oppo के दो स्मार्टफोन

6 इंच डिस्प्ले और 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ लॉन्च हुए Oppo के दो स्मार्टफोन

Highlightsइन दोनों स्मार्टफोन की खास बात है कि ये स्मार्टफोन्स AI आधारित फेशियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं।

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपनी A सीरिज में विस्तार करते हुए दो नए डिवाइस को लॉन्च किया है। कंपनी ने इन्हें ओप्पो A75 और ओप्पो A75S नाम से ताइवान में पेश किया है। इन स्मार्टफोन्स में फुल स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। कंपनी के इन दो लेटेस्ट स्मार्टफोन में काफी हद तक एक जैसे ही स्पेसिफिकेशंस दिए गए हैं। हालांकि इन दोनों फोन्स में स्टोरेज का फर्क है। इन दोनों स्मार्टफोन की खास बात है कि ये स्मार्टफोन्स AI आधारित फेशियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं।

ओप्पो A75 और ओप्पो A75S की कीमत

ओप्पो A75 और ओप्पो A75S की कीमत की अगर बात करें तो ओप्पो A75 को ताइवान में 10,990 ताइवानी डॉलर (लगभग 23,506 रुपये) में लॉन्च किया गया है जबकि ओप्पो A75S स्मार्टफोन 11,990 ताइवानी डॉलर (लगभग 24,850 रुपये) के साथ आता है। ये डिवाइस शैंपेन और ब्लैक कलर वेरिएंट में ताइवान में उपलब्ध कराए गए हैं। हालांकि दूसरे बाजारों में इसके लॉन्च और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं है।


ओप्पो A75 के स्पेसिफिकेशंस

ओप्पो A75 में एक 6 इंच फुलएचडी+ एलसीडी डिस्प्ले है जिसका रिजोल्यूशन 1080 x 2160 पिक्सल है। फोन में 18:9 आस्पेक्ट रेशियो का स्क्रीन है। ड्यूल सिम के साथ आने वाला यह डिवाइस 2.5 गीगाहर्टज़ 64 बिट-ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी23 एमटी6737टी प्रोसेसर पर आधारित है। इसके अलावा ओप्पो A75 एंड्रॉयड 7.1 नॉगट पर आधारित कलर ओएस 3.2 पर काम करता है। फोन में 4 जीबी की रैम दी गई है। वहीं 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। स्टोरेज को 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

कैमरे की बात करें तो ओप्पो A75 में एलईडी फ्लैश, अपर्चर एफ/1.8 के साथ एक 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। वहीं सेल्फी और वीडियो चैट के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ एक 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर है।

फोन को पावर देने के लिए 3200 एमएएच बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ 4.2,जीपीएस, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, माइक्रो-यूएसबी (ओटीजी) जैसे सपोर्ट दिए गए हैं। इसके अलावा फोन में लाइट सेंसर, डिस्टेंस सेंसर, ग्रेविटी सेंसर और इलेक्ट्रॉनिक कंपास भी हैं। फोन का डाइमेंशन 156.5 x 76 x 7.5 मिलीमीटर और वजन 152 ग्राम है।

ओप्पो A75S के स्पेसिफिकेशंस

ओप्पो A75S एक ड्यूल सिम (GSM+GSM) स्मार्टफोन है जो कि एंड्रॉयड 7.1 नॉगट पर आधारित कलर ओएस 3.2 पर काम करता है। फोन में 6 इंच का फुलएचडी+ का डिस्प्ले दिया गया है। यह डिवाइस 2.5 गीगाहर्टज़ 64 बिट-ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी23 एमटी6737टी प्रोसेसर पर आधारित है। डिवाइस में 4 जीबी की रैम और 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में में एलईडी फ्लैश, अपर्चर एफ/1.8 के साथ एक 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। वहीं सेल्फी और वीडियो चैट के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ एक 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 3200 एमएएच बैटरी है।

कनेक्टिविटी के लिए इन स्मार्टफोन में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ 4.2,जीपीएस, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, माइक्रो-यूएसबी (ओटीजी) जैसे सपोर्ट दिए गए हैं। इसके अलावा फोन में लाइट सेंसर, डिस्टेंस सेंसर, ग्रेविटी सेंसर और इलेक्ट्रॉनिक कंपास भी हैं। फोन का डाइमेंशन 156.5 x 76 x 7.5 मिलीमीटर और वजन 152 ग्राम है। 

Web Title: Oppo A75 and A75s launched with 6 inch display and 20MP selfie camera

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे