ड्यूल कैमरा वाले Oppo के दो स्मार्टफोन हुए सस्ते, जानें नई कीमत

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: March 22, 2019 01:53 PM2019-03-22T13:53:09+5:302019-03-22T13:53:31+5:30

Oppo A7 और Oppo A5 दोनों ही स्मार्टफोन नई कीमत के साथ Amazon, Flipkart, Paytm, Snapdeal, TataCliq और Oppo रिटेल स्टोर पर बिकेंगे।

Oppo A5 and Oppo A7 Get Price cut in India, Now Start at Rs. 11,990 | ड्यूल कैमरा वाले Oppo के दो स्मार्टफोन हुए सस्ते, जानें नई कीमत

Oppo A5 and Oppo A7 Get Price cut in India

Highlights4230 एमएएच की बैटरी के साथ आता है Oppo A5Oppo A5 में 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला डिस्प्ले हैनई कीमत के साथ Amazon, Flipkart, Paytm, Snapdeal, TataCliq और Oppo रिटेल स्टोर पर बिकेंगे

चीनी कंपनी Oppo ने अपने दो स्मार्टफोन की  Oppo A7 और Oppo A5 की कीमत में कटौती कर दी है। फोन पर हुई कटौती के बाद ओप्पो ए7 के 4 जीबी रैम वेरिएंट को 15,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा जबकि ओप्पो ए5 स्मार्टफोन 11,990 रुपये में बिकेगा।

बता दें कि Oppo A7 फोन को लॉन्च के समय 16,990 रुपये में पेश किया गया था। वहीं, Oppo A5 की कीमत 13,990 रुपये थी। Oppo के इन दोनों ही हैंडसेट की खासियत है कि ये ड्यूल रियर कैमरे और फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस हैं। Oppo A7 में वॉटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच भी है।

ओप्पो ए7 और ओप्पो ए5 दोनों ही स्मार्टफोन नई कीमत के साथ Amazon, Flipkart, Paytm, Snapdeal, TataCliq और Oppo रिटेल स्टोर पर बिकेंगे।

oppo-a7-and-a5
oppo-a7-and-a5

Oppo A7 स्पेसिफिकेशन

इसमें 6.2 इंच एचडी+ (720x1520 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। यह वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ आता है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू दिया गया है। ओप्पो ए7 में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। ओप्पो ए7 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.2 पर चलेगा।

Oppo A7 में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। रियर पैनल पर ड्यूल कैमरा सेटअप है। यहां 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर एक साथ काम करेंगे। बैटरी 4,230 एमएएच की है। सिक्योरिटी के लिए बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर रहेगा। Oppo A7 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ग्लोनास, माइक्रो-यूएसबी, ओटीजी सपोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं।

Oppo a7
Oppo a7

Oppo A5 स्पेसिफिकेशन

इसमें 6.2 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) फुलव्यू डिस्प्ले है। स्क्रीन 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला है। डिस्प्ले के ऊपर 2.5डी कर्व्ड ग्लास पैनल दिया गया है। स्मार्टफोन में मौजूद है 1.8 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर। इसके साथ दिए गए हैं 4 जीबी रैम। ड्यूल सिम Oppo A5 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.1 पर चलता है।

हैंडसेट में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है यह एफ/2.2 अपर्चर से लैस है। सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है जो अपर्चर एफ/2.4 वाला है। पिछले हिस्से पर एक एलईडी फ्लैश भी है। फ्रंट पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर है। फ्रंट सेंसर कई एआई ब्यूटी फीचर दिए गए हैं।

Oppo A5
Oppo A5

Oppo के इस फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है। स्मार्टफोन की बैटरी 4230 एमएएच की है।

Web Title: Oppo A5 and Oppo A7 Get Price cut in India, Now Start at Rs. 11,990

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे