ChatGPT: जानें चैटजीपीटी के कारण कौन सी नौकरियां रहेंगी सुरक्षित और किन-किन जॉब्स पर गिर सकता है गाज, देखें पदों की लिस्ट

By आजाद खान | Updated: March 21, 2023 14:51 IST2023-03-21T14:15:16+5:302023-03-21T14:51:57+5:30

आपको बता दें कि चैटजीपीटी को लेकर एक नए अध्ययन में यह पता चला है कि कम वेतन वाले लोगों की तुलना में अधिक वेतन वाली नौकरियों के प्रभावित होने की संभावना काफी ज्यादा है।

OpenAI Open Research Know which jobs will be safe due to ChatGPT and which jobs may fall see the list of posts | ChatGPT: जानें चैटजीपीटी के कारण कौन सी नौकरियां रहेंगी सुरक्षित और किन-किन जॉब्स पर गिर सकता है गाज, देखें पदों की लिस्ट

फोटो सोर्स: Twitter @OpenAI/photo

Highlightsचैटजीपीटी को लेकर एक नया अध्ययन सामने आया है। अध्ययन के अनुसार, जिन नौकरियों को पाने के लिए कोई डिग्री या कोर्स किया हो, ऐसे जॉब्स खतरे में है। यह नहीं अध्ययन से पता चला है कि कम वेतन वाली नौकरियों पर इसका खतरा कम है।

Tech News: OpenAI के चैटजीपीटी (ChatGPT) को लेकर एक नया खुलासा हुआ है। इस खुलासे के अनुसार, चैटजीपीटी के बाजार में आने से और कंपनियों के इसके इस्तेमाल करने के कारण कई सेक्टर की नौकरियों पर इसका प्रभाव पड़ सकता है और ऐसे में कई कर्मचारी अपनी नौकरी भी गवां सकते है। 

आपको बता दें कि हाल ही में टजीपीटी बनाने वाली कंपनी के सीईओ सैम अल्टमैन ने यह खुलासा किया था कि वे अपने कंपनी के इस नए आविष्कार को लेकर "थोड़ा डरे हुए" है। ऐसे में क्या यह चैटबॉट सच में किसी की नौकरी ले सकता है और अगर इसका खतरा है तो किन -किन पदों के लोग अपनी नौकरी गवां सकते है, आइए जान लेते है। 

क्या है खुलासा

मेट्रो में छपि एक खबर के अनुसार, Open Research के OpenAI और पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय के एक साझा अध्ययन में इस बात का खुलासा हुआ है कि जिन लोगों का वेतन ज्यादा वे इस चैटबॉट के शिकार हो सकते है। अध्ययन के अनुसार, बाजार में चैटजीपीटी के आने से कम वेतन वाले लोगों की तुलना में अधिक वेतन वाली नौकरियों के प्रभावित होने की संभावना सबसे ज्यादा है। 

यही नहीं अध्ययन में यह भी खुलासा हुआ है कि जिन नौकरियों को औपचारिक शैक्षिक क्रेडेंशियल्स की आवश्यकता नहीं होती है, ऐसी नौकरियां सुरक्षित है। लेकिन जिन जॉब्स में किसी डिग्री या कोई कोर्स की कर वह नौकरी पाई गई है तो ऐसे में इन नौकरियों के जाने का जोखिम ज्यादा है।  इस अध्ययन को "जीपीटी आर जीपीटी: एन अर्ली लुक एट द लेबर मार्केट इम्पैक्ट पोटेंशियल ऑफ लार्ज लैंग्वेज मॉडल्स'' नाम से जाना जाता है। 

चैटजीपीटी के कारण ये पदें हैं सुरक्षित

कृषि उपकरण ऑपरेटर 
एथलीट और खेल प्रतियोगी
वाहन यांत्रिकी
सीमेंट मेसन
रसोइयों
कैफेटेरिया परिचारक
शराब परोसने
डिशवाशर
विद्युत पावर-लाइन इंस्टॉलर और मरम्मतकर्ता
बढई का
चित्रकारों
प्लंबर
मीट, पोल्ट्री और फिश कटर और ट्रिमर
कसाई और मांस पैकर्स
राजमिस्त्री

चैटजीपीटी से इन पदों को है खतरा

गणितज्ञों
कर तैयार करने वाले
वित्तीय मात्रात्मक विश्लेषक
लेखक और लेखक
वेब और डिजिटल इंटरफेस डिजाइनर
कोर्ट रिपोर्टर्स
एक साथ कैप्शनर
प्रूफ़रीडर
कॉपी मार्कर
एकाउंटेंट
लेखा परीक्षकों
समाचार विश्लेषक
पत्रकारों
प्रशासनिक सहायक

GPT-4 है पहले वाले चैटबॉट से भी कहीं ज्यादा अच्छा

हाल में ही OpenAI ने GPT-4 को लॉन्च किया है जिसे लेकर कंपनी का कहना है कि यह चैटबॉट पहले से भी ज्यादा तेज और मानव के मुकबाले काफी सटीक काम करता है व जवाब देता है। ऐसे में इस GPT-4 को लेकर कंपनी का कहना है कि ये पहले वाले चैटजीपीटी की तुलना में "अधिक सटीकता के साथ कठिन समस्याओं को हल करेगा।"

एक मीडिया हाउस को साक्षात्कार देते वक्त ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने बताया है कि यह बात सच है कि चैटजीपीटी कई उन नौकरियों को खा सकता जो अभी फिलहाल चलन में है। 
 

Web Title: OpenAI Open Research Know which jobs will be safe due to ChatGPT and which jobs may fall see the list of posts

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे