OpenAI Chat GPT-4o: गूगल से पहले OpenAI ने ये नया वर्जन किया लॉन्च, GPT-4o करेगा अब आपका ये खास काम
By आकाश चौरसिया | Updated: May 14, 2024 15:16 IST2024-05-14T15:07:20+5:302024-05-14T15:16:46+5:30
OpenAI Chat GPT-4o: ओपनएआई ने नया वर्जन वर्जन GPT-4o लॉन्च किया, अब ये अपने पुराने वर्जन की तुलना में कितना कारगर होगा। चैटजीपीटी में नए वर्जन 4o की लॉन्चिंग की (o के लिए ओमिनी)।

फोटो क्रेडिट- (एक्स)
OpenAI Chat GPT-4o: ओपनएआई चैटजीपीटी से जुड़ा अपडेट टूल जीपीटी-4o लॉन्च किया है, जो अब आपके लिए गाने भी गाएगा और इसके साथ कई अन्य कार्य करने में भी कारगर है। चैटजीपीटी में नए वर्जन 4o की लॉन्चिंग की तो और इसके साथ इसके खासियत भी बताई (o के लिए ओमिनी)। इसमें कंपनी ने बताया कि इसकी परफॉर्मेंस और यह मानव की तरह बातचीत करने में भी एक्सपर्ट है। यह यूजर्स के लिए बिल्कुल फ्री रहे है।
यह घोषणा Google द्वारा 'जेमिनी' के सामने आने से ठीक पहले की गई है, इसका अपना AI टूल सीधे अपने चैटजीपीटी के पुराने वर्जन के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहा है।
हालांकि, चैटजीपीटी-4o विशेषताएं
-GPT-4o पिछले चैटजीपीटी के वर्जन से काफी फास्ट है और यह मानव से मानव के बीच होने वाली बात को बहुत ही साधारण तरीके से निभाता है
-यह टेक्स्ट, ऑडियो, इमेज और किसी भी तरह के उत्पन्न हुए फॉर्मेट को समझने में भी कारगर है।
-इसमें तेज जवाब देने का समय है, ऑडियो इनपुट को मानव वार्तालाप गति के समान, 232 मिलीसेकंड में उत्तर देने में भी कारगर है।
-GPT-4o यह पहला मॉडल है, जो टेक्स्ट, चित्रण और ऑडियो को एक साथ समझते हुए जवाब दे देंगे,
यह बहुभाषी, ऑडियो समझ और दृश्य पहचान में पिछले बेंचमार्क को पार करते हुए टेक्स्ट, रीजनिंग और कोडिंग इंटेलिजेंस में GPT-4 टर्बो से मेल खाता है।
-ये चैटजीपीटी-4 टर्बो से कई गुना ज्यादा तेज है और एपीआई से 50 फीसदी से सस्ता है।
-यह एक समर्पित डेस्कटॉप ऐप के साथ आता है, जिससे इसे आप दैनिक कार्यों में उपयोग करना आसान हो जाता है।
-स्ट्रीमलाइन पर हैं, तो इस दौरान आप चैटजीपीटी-4o डॉक्यूमेंट और स्क्रीनशॉट
-इसमें मेमोरी फीचर, जिससे चैटजीपीटी-4o पिछली वार्तालाप को याद दिलाने में भी कारगर है
-यही नहीं आप चैटजीपीटी-4o से सीधे जानकारी ब्राउज करवा कर निकलवा सकते हैं।