OnePlus TV और OnePlus 7T से आज शाम 7 बजे उठेगा पर्दा, लॉन्चिंग से पहले जान लें सारे फीचर्स
By जोयिता भट्टाचार्या | Published: September 26, 2019 06:28 PM2019-09-26T18:28:34+5:302019-09-26T18:28:34+5:30
OnePlus 7T OnePlus Smart TV Launch Event in Delhi: OnePlus के लॉन्च से पहले ही कंपनी के ने इसके फीचर्स की डीटेल्स शेयर कर दी थी जो इस डिवाइस को खास बनाते हैं।
चीनी कंपनी वनप्लस आज अपने एक और फ्लैगशिप स्मार्टफोन से पर्दा उठाने वाली है। वनप्लस नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में इस फोन को पेश करेगी। इसके साथ ही इस इवेंट में स्मार्टफोन के साथ वनप्लस के पहले स्मार्ट टीवी से भी पर्दा उठाया जाएगा।
OnePlus 7T के लॉन्च से पहले ही कंपनी के ने इसके फीचर्स की डीटेल्स शेयर कर दी थी जो इस डिवाइस को खास बनाते हैं।
OnePlus TV
वनप्लस भारत में अपना पहला स्मार्ट टीवी पेश करने जा रही है। इस स्मार्ट टीवी में 4K 55-इंच QLED डिस्प्ले दिया गया है। एंड्ऱॉयड पर चलने वाले इस स्मार्ट टीवी पर यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर का पूरा एक्सेस और ऐप्स की सुविधा मिलेगी। कंपनी अपने OnePlus TV के कुछ वेरिएंट में 4K रेजोल्यूशन देने वाली है।
दूसरे फीचर्स की बात करूं तो इसमें डॉल्बी विजन टेक्नोलॉजी फीचर दिया जाएगा जो HDR 10 का अपग्रेडेड वेरिएंट है। वनप्लस टीवी में 8 इन-बिल्ट स्पीकर होंगे जो 50 वॉट पावर के साथ आएंगे।
OnePlus 7T
स्मार्टफोन में 6.55 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। इस फोन को 128जीबी और 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। इस डिवाइस में 8जीबी रैम के साथ स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर मिल सकता है।
फोन के कैमरे की अगर बात करें तो इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और एक 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर मिल सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए OnePlus 7T में 16 मेगापिक्सल का सेंसर मिल सकता है।
OnePlus 7T में यूजर्स को लेटेस्ट एंड्रॉयड 10 ओएस आउट-ऑफ-द-बॉक्स मिलेगा। वनप्लस 7T में एंड्रॉयड 10 के सिस्टम-वाइड डार्क थीम और बेहतर प्रिवेसी कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। पिछले टीजर्स में वनप्लस कन्फर्म कर चुका है कि इस डिवाइस में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले देगा और यह मैट फिनिश के साथ आएगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,800mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 30 वॉट वॉर्प चार्जिंग के साथ आएगी।