OnePlus 7 Pro vs OnePlus 7: इन दोनों फोन में कौन है खास, जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक की पूरी डिटेल

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: May 15, 2019 10:34 AM2019-05-15T10:34:02+5:302019-05-15T10:34:02+5:30

अगर आप OnePlus 7 Pro और OnePlus 7 दोनों फोन्स में से किसी एक को खरीदने की सोच रहे हैं और कंफ्यूज है कि इनमें कौन सा फोन खास है तो हम आपकी मदद करेंगे। हम अपनी खबर में आपको बता रहे हैं कि दोनों फोन में क्या फर्क है।

OnePlus 7 Pro, OnePlus 7 compare, Features, Specifications and Prices, full details | OnePlus 7 Pro vs OnePlus 7: इन दोनों फोन में कौन है खास, जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक की पूरी डिटेल

OnePlus 7 Pro vs OnePlus 7

Highlightsवनप्लस 7 प्रो को मिरर ग्रे, नेब्यूला ब्लू और आमंड कलर में लॉन्च किया गया हैवनप्लस 7 मिरर ग्रे और रेड कलर में उपलब्ध होगाOnePlus 7 Pro और OnePlus 7 को एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित oxygenOS ओएस पर पेश किया है

स्मार्टफोन मेकर कंपनी वनप्लस ने 2019 के अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 7 Pro और OnePlus 7 से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने बेंगलुरु में हुए एक इवेंट के दौरान इन दोनों फोन्स से पर्दा उठाया है। वनप्लस 7 प्रो को मिरर ग्रे, नेब्यूला ब्लू और आमंड कलर में लॉन्च किया गया है। वहीं वनप्लस 7 मिरर ग्रे और रेड कलर में उपलब्ध होगा।

अगर आप इन दोनों फोन्स में से किसी एक को खरीदने की सोच रहे हैं और कंफ्यूज है कि इनमें कौन सा फोन खास है तो हम आपकी मदद करेंगे। हम अपनी खबर में आपको बता रहे हैं कि दोनों फोन में क्या फर्क है।

OnePlus 7 Pro vs OnePlus 7
OnePlus 7 Pro vs OnePlus 7

OnePlus 7 Pro और OnePlus 7: डिस्प्ले

सबसे पहले हम डिस्प्ले की बात करें तो वनप्लस 7 प्रो में 6.7 इंच का QHD+ फ्लूइड ऐमोलेड डिस्प्ले मौजूद है जिसका रेजोल्यूशन 3120x1440 पिक्सल है। फोन में स्क्रीन-टु-बॉडी रेशियो 93 पर्सेंट और आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। वहीं, OnePlus 7 में 6.41 इंच का फुल एचडी प्लस ऑप्टिक ऐमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है।

OnePlus 7 Pro और OnePlus 7: प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम

कंपनी ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 7 Pro और OnePlus 7 को एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित oxygenOS ओएस पर पेश किया है। दोनों ही फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

OnePlus 7 Pro vs OnePlus 7
OnePlus 7 Pro vs OnePlus 7

OnePlus 7 Pro और OnePlus 7: रैम और मेमोरी

फोन में मौजूद रैम की बात करें तो OnePlus 7 Pro को 6 जीबी रैम/ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज, 8 जीबी रैम/ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 12 जीबी रैम/ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।

वहीं, वनप्लस 7 को दो वेरिएंट 6 जीबी रैम/128 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 8 जीबी रैम/ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।

OnePlus 7 Pro और OnePlus 7: कैमरा

अब बात कैमरे की। वनप्लस 7 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा 48+16+8 मेगापिक्सल सेटअप दिया गया है। फोन में अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का सोनी IMX586 प्राइमरी सेंसर, f/2.2 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल कैमरा और 3X ऑप्टिकल जूम के साथ 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा है, जिसका अपर्चर f/2.4 है।

वहीं OnePlus 7 में 2 रियर कैमरे मौजूद है जिसमें से एक 48 मेगापिक्सल सोनी IMX586 सेंसर और 5 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर दिया है। जबकि सेल्फी के लिए दोनों ही फोन में 16 मेगापिक्सल Sony IMX471 पॉप-अप फ्रंट कैमरा दिया गया है।

OnePlus 7 Pro vs OnePlus 7
OnePlus 7 Pro vs OnePlus 7

OnePlus 7 Pro और OnePlus 7: बैटरी

वार्प चार्ज 30 फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आने वाले OnePlus 7 Pro में 4000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि महज 20 मिनट में इसे 48 पर्सेंट तक चार्ज किया जा सकेगा। वहीं वनप्लस 7 में 3,700mAh की बैटरी 20W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट दिया गया है।

OnePlus 7 Pro और OnePlus 7: कीमत

कीमत पर गौर करें तो वनप्लस 7 प्रो के 6 जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 48,999 रुपये रखी गई है। वहीं इसके 8 जीबी रैम/ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 52,999 रुपये और 12 जीबी रैम/ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 57,999 रुपये है।

OnePlus 7 Pro vs OnePlus 7
OnePlus 7 Pro vs OnePlus 7

अब OnePlus 7 के कीमत पर गौर करें तो इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये और 8 जीबी रैम/ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये रखी गई है।

Web Title: OnePlus 7 Pro, OnePlus 7 compare, Features, Specifications and Prices, full details

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे