भारत में लॉन्च हुए OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro स्मार्टफोन्स, जानें कीमत और फीचर्स

By रामदीप मिश्रा | Published: May 14, 2019 11:49 PM2019-05-14T23:49:02+5:302019-05-14T23:49:02+5:30

OnePlus 7 Pro स्मार्टफोन की बात कें तो इसे तीन वेरिएंट में उतारा गया है, जिसमें पहले में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है। दूसरे में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज व तीसरे में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है।

onePlus 7, OnePlus 7 Pro Launched in india | भारत में लॉन्च हुए OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro स्मार्टफोन्स, जानें कीमत और फीचर्स

भारत में लॉन्च हुए OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro स्मार्टफोन्स, जानें कीमत और फीचर्स

Highlightsचाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने मंगलवार को बेंगलुरू में एक इवेंट आयोजित कर वनप्लस का अगला स्मार्टफोन OnePlus 7 Pro और OnePlus 7 मंगलवार को भारत में लॉन्च कर दिया।तीनों स्मार्टफोन्स की कीमत 48,999 रुपये, 52,999 रुपये और 57,999 रुपये रखी गई है। कंपनी ने OnePlus 7  को दो वेरिएंट में उतारा है। जिसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है।

चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने मंगलवार को बेंगलुरू में एक इवेंट आयोजित कर वनप्लस का अगला स्मार्टफोन OnePlus 7 Pro और OnePlus 7 मंगलवार को भारत में लॉन्च कर दिया। इनकी बिक्री 17 मई से शुरू होगी। बता दें कि वनप्लस 7 के लॉन्च से पहले ही कई बार इनकी तस्वीरें लीक हो चुकी हैं।

OnePlus 7 Pro फीचर्स

OnePlus 7 Pro स्मार्टफोन की बात कें तो इसे तीन वेरिएंट में उतारा गया है, जिसमें पहले में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है। दूसरे में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज व तीसरे में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है। तीनों स्मार्टफोन्स की कीमत क्रमश: 48,999 रुपये, 52,999 रुपये और 57,999 रुपये रखी गई है। OnePlus 7 प्रो में 48 मेगा पिक्सल के सेंसर के साथ डुअल कैमरा है। स्मार्टफोन की बैटरी क्षमता 4000mAh है। ग्राहकों को ये स्मार्टफोन तीन कलर्स में मिलेंगे। जिसमें मिरर ग्रे, नेबुला ब्लू और ऑलमंड कलर मौजूद हैं। इस फोन में 2.84Ghz ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है।

OnePlus 7 के फीचर्स

कंपनी ने OnePlus 7  को दो वेरिएंट में उतारा है। जिसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है। वहीं, दूसरे वेरिएंट में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज दिया गया है। इन स्मार्टफोन्स की कीमत क्रमशः 32,999 रुपये और 37,999 रुपये रखी गई है। फोन्स के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इनमें वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिस्प्ले दिया गया। साथ ही साथ स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड oxygenOS पर चलते हैं। इसमें 8GB तक रैम और Adreno 640 के साथ 2.84Ghz की स्पीड वाला ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया।

OnePlus 7 Pro की शुरू हो गई थी प्री-बुकिंग 

आपको बता दें कि वनप्लस 7 प्रो की प्री-बुकिंग भारत में शुरू कर दी गई थी। कंपनी ने कहा था कि इस फोन्स के इच्छुक ग्राहक Amazon India की वेबसाइट पर जाकर OnePlus 7 Pro की प्री-बुकिंग कर सकते हैं। ग्राहकों को प्री-बुकिंग करने पर 15,000 रुपये की स्क्रीन रिप्लेसमेंट की गारंटी देने के लिए कहा गया था। 

Web Title: onePlus 7, OnePlus 7 Pro Launched in india

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे