भारत में आज लॉन्च होगा OnePlus 6T, फोन की प्री-बुकिंग पर मिलेंगे ये ऑफर्स

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: October 30, 2018 10:50 AM2018-10-30T10:50:57+5:302018-10-30T10:50:57+5:30

OnePlus 6T Launch Today in India: OnePlus 6T यह इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, बड़ी बैटरी, बड़े डिस्प्ले, छोटे नॉच, बेहतर लो लाइट फोटोग्राफी, एंड्रॉयड 9.0 पाई और स्मार्ट बूस्ट ऑप्टिमाइज़ेशन के साथ आता है। भारत में वनप्लस 6टी की बिक्री एक्सक्लूसिव रूप से Amazon पर की जाएगी।

OnePlus 6T Launch today in India: know about OnePlus 6T Pre booking sale offer, features, price, model images | भारत में आज लॉन्च होगा OnePlus 6T, फोन की प्री-बुकिंग पर मिलेंगे ये ऑफर्स

OnePlus 6T Launch today in India: know about OnePlus 6T Pre booking sale offer, features, price, model images

Highlightsवनप्लस 6टी 30 अक्टूबर को भारत में होगा लॉन्चएक्सक्लूसिव रूप से Amazon पर होगी OnePlus 6T की बिक्रीOnePlus 6T की सेल 1 नवंबर से Amazon इंडिया पर होगी शुरू

नई दिल्ली, 30 अक्टूबर: लंबे इंतजार के बाद चीनी कंपनी वनप्लस ने OnePlus 6T को न्यूयॉर्क में एक इवेंट के दौरान पर्दा उठा दिया है। वहीं भारत में इस फोन का लॉन्चिंग इवेंट मंगलवार (30 अक्टूबर 2018) को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्पेक्स के केडीजेडब्ल्यू स्टेडियम में रात 8.30 बजे से शुरू होगा। कई मायनों में यह कहा जा सकता है कि  OnePlus 6T कंपनी के पिछले स्मार्टफोन वनप्सल 6 का अपग्रेड वेरिएंट है। यह इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, बड़ी बैटरी, बड़े डिस्प्ले, छोटे नॉच, बेहतर लो लाइट फोटोग्राफी, एंड्रॉयड 9.0 पाई और स्मार्ट बूस्ट ऑप्टिमाइजेशन के साथ आता है।

OnePlus 6T की कीमत और उपलब्धता

वनप्लस 6टी की कीमत अमेरिकी बाजार में 549 डॉलर (करीब 40,300 रुपये) से शुरू होती है। कंपनी के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मिरर ब्लैक वेरिएंट के लिए यूजर्स को 549 डॉलर चुकाने होंगे। वहीं फोन के 8 जीबी+128 जीबी मिरर ब्लैक और मिडनाइट ब्लैक वेरिएंट की कीमत 579 डॉलर (करीब 42,500 रुपये) रखी गई है। OnePlus 6T का सबसे महंगा वेरिएंट 8 जीबी रैम +256 जीबी स्टोरेज वाला फोन है जिसकी कीमत 629 डॉलर (करीब 46,200 रुपये) है। फिलहाल, भारत में वनप्लस 6टी की कीमत क्या होगा इस बात का खुलासा नहीं किया गया है।

भारत में वनप्लस 6टी की बिक्री एक्सक्लूसिव रूप से Amazon पर की जाएगी। भारत में इस फोन की प्री-बुकिंग 30 अक्टूबर से की जा सकती है। साथ ही OnePlus 6T की सेल 1 नवंबर से Amazon इंडिया की वेबसाइट पर शुरू होगी। फोन पर मिलने वाले ऑफर की बात करें तो ICICI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड, सिटी बैंक के क्रेडिट कार्ड पर Amazon 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रहा है।

OnePlus 6T स्पेसिफिकेशन

इसमें 6.41 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। जुगलबंदी के लिए 6 जीबी और 8 जीबी रैम दिए गए हैं। ड्यूल-सिम OnePlus 6T एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित ऑक्सीजन ओएस पर चलेगा।

OnePlus 6T में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है। यह Sony IMX519 सेंसर है जिसका अपर्चर एफ/1.7 है। इसके साथ जुगलंबदी में 20 मेगापिक्सल का Sony IMX376K सेंसर दिया गया है। इसका भी अपर्चर एफ/1.7 है। रियर कैमरे से आप 4K वीडियो शूट कर पाएंगे और साथ में सुपर स्लो मोशन वीडियो भी। रियर कैमरा सेटअप के साथ ड्यूल एलईडी फ्लैश भी है। OIS के साथ EIS भी उपलब्ध है।

OnePlus 6T का फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। यह Sony IMX371 सेंसर है जो एफ/2.0 अपर्चर और 1 माइक्रोन पिक्सल्स से लैस है। फ्रंट कैमरा भी इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन से लैस है। गौर करने वाली बात है कि वनप्लस 6 में भी यही फ्रंट और रियर कैमरा सेटअप दिया गया था।

OnePlus 6T की इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 128 जीबी और 256 जीबी। माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट नहीं है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802एसी, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन में 3,700 एमएएच की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वनप्लस 6टी का डाइमेंशन 157.5x74.8x8.2 मिलीमीटर है और वजन 185 ग्राम।

English summary :
After a long wait, Chinese company OnePlus has unveiled OnePlus 6T during an event in New York. The launch event of this phone in India will begin on Tuesday (October 30, 2018) at 8.30 pm at the KDJW Stadium in New Delhi's Indira Gandhi Sports Complex.


Web Title: OnePlus 6T Launch today in India: know about OnePlus 6T Pre booking sale offer, features, price, model images

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे