पांच कैमरे वाला Nokia 9 PureView का टीजर आया सामने, भारत में जल्द होगा लॉन्च

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: March 22, 2019 05:55 PM2019-03-22T17:55:22+5:302019-03-22T17:55:22+5:30

Nokia की ओर से ऑफिशियल फेसबुक पेज पर एक टीजर वीडियो पोस्ट किया गया है। शेयर किए गए टीजर में पांच कैमरे सेटअप से क्लिक की गई फोटो और 'स्टे ट्यून्ड' लिखा नजर आ रहा है। इसे देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि भारत में इसे जल्द लॉन्च किया जा सकता है।

Nokia 9 PureView to be Launched soon in India, HMD Global releases the Teaser | पांच कैमरे वाला Nokia 9 PureView का टीजर आया सामने, भारत में जल्द होगा लॉन्च

Nokia 9 PureView to be Launched soon in India

HighlightsHMD Global ने Nokia 9 PureView में 12-12 मेगापिक्सल के 5 कैमरे दिए हैंNokia 9 PureView आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर चलेगाभारत में Nokia 9 PureView की कीमत 45,000 रुपये से 50,000 रुपये के बीच हो सकती है

HMD Global का फ्लैगशिप स्मार्टफोननोकिया 9 प्योरव्यू भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है। फिनलैंड की कंपनी ने पिछले महीने ही पेंटा-लेंस कैमरा सेटअप वाले Nokia 9 PureView स्मार्टफोन से पर्दा उठाया था। स्मार्टफोन की खासियत की अगर बात करूं तो इसमें पांच कैमरे दिए गए हैं।

दरअसल, नोकिया की ओर से ऑफिशियल फेसबुक पेज पर एक टीजर वीडियो पोस्ट किया गया है। शेयर किए गए टीजर में पांच कैमरे सेटअप से क्लिक की गई फोटो और 'स्टे ट्यून्ड' लिखा नजर आ रहा है। इसे देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि भारत में इसे जल्द लॉन्च किया जा सकता है।

Nokia 9 PureView

Nokia 9 PureView की अहम खासियतों की बात करें तो यह हैंडसेट तीन मोनोक्रोम और दो आरजीबी सेंसर्स से लैस है। नोकिया 9 प्योरव्यू स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर से लैस है और इसमें 20 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है।

Nokia 9 PureView की भारत में अनुमानित कीमत

नोकिया 9 प्योरव्यू की कीमत ग्लोबल मार्केट में 699 डॉलर (लगभग 48,300 रुपये) है। यह फोन मिडनाइट ब्लू रंग में बिक्री के लिए उपलब्ध है। हालांकि भारत में Nokia 9 PureView की क्या कीमत होगी इस बात की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

अनुमान है कि भारत में Nokia 9 PureView की कीमत 45,000 रुपये से 50,000 रुपये के बीच हो सकती है। गौर करे तो पिछले महीने बार्सिलोना में आयोजित इवेंट के दौरान Nokia 9 PureView से पर्दा उठाया गया था।

Nokia 9 PureView

Nokia 9 PureView स्पेसिफिकेशन

नोकिया 9 प्योरव्यू में 5.99 इंच की क्वाड-एचडी+ (1440x2960 पिक्सल) एमोलेड स्क्रीन है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। यह इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। Nokia 9 में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज दी गई है।

बैटरी 3,320 एमएएच की है और यह वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। Nokia 9 PureView आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर चलेगा। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। ड्यूल-सिम (नैनो) के साथ आता है यह स्मार्टफोन।

Nokia 9 PureView

सबसे पहले बात कैमरा सेटअप की। Nokia 9 PureView के कैमरा सिस्टम को Light के साथ पार्टनरशिप में डेवलप किया गया है। एचएमडी ग्लोबल ने क्वालकॉम और गूगल के साथ काम कर कैमरा सेटअप से और बेहतर परफॉर्मेंस निकालने की कोशिश की है। फोन में पांच रियर कैमरे हैं, ज़ाइस सर्टिफाइड लेंस के साथ। इसमें तीन 12 मेगापिक्सल के मोनोक्रोम सेंसर्स हैं और दो 12 मेगापिक्सल के आरजीबी सेंसर्स। फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल का सेंसर है।

कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ए-जीपीए, एनएफसी, 4 जी एलटीई और यूएसबी टाइप-सी सपोर्ट शामिल है।

Web Title: Nokia 9 PureView to be Launched soon in India, HMD Global releases the Teaser

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे