भारत में Nokia 8110 4G ‘Banana Phone’ की बिक्री हुई शुरू, Jio फोन से होगी टक्कर

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: October 25, 2018 11:11 AM2018-10-25T11:11:45+5:302018-10-25T11:26:25+5:30

Nokia 8110 4G बनाना फोन में यूजर जीमेल, आउटलुक और क्लासिक स्नेक गेम का इस्तेमाल कर पाएंगे। यूजर चाहें तो इस फोन से वाई-फाई हॉटस्पॉट भी बना सकते हैं।

Nokia 8110 4G 'Banana Phone' is Now Available in India With 4G VoLTE, KaiOS: Price, Specifications, Features | भारत में Nokia 8110 4G ‘Banana Phone’ की बिक्री हुई शुरू, Jio फोन से होगी टक्कर

भारत में Nokia 8110 4G ‘Banana Phone’ की बिक्री हुई शुरू, Jio फोन से होगी टक्कर

HighlightsNokia 8110 4G बनाना फोन KaiOS पर चलेगास्नैपड्रैगन 205 चिपसेट के साथ 512 एमबी रैम हैं नोकिया 8110 4जी फोन मेंनोकिया 8110 4जी फोन को भारत में 5,999 रुपये में बेचा जाएगा

नई दिल्ली, 25 अक्टूबर:एचएमडी ग्लोबल ने अपने नोकिया ब्रैंड के 'बनाना फोन' Nokia 8110 4G को भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। नोकिया 8110 4जी फोन अपने कर्व्ड डिजाइन और पीले रंग के कारण 'बनाना' फोन के नाम से पॉपुलर है। बता दें कि 4जी फीचर वाले नोकिया 8110 4जी फोन को इसी महीने की शुरूआत में  HMD ग्लोबल द्वारा भारत में लॉन्च किया गया था। हालांकि इस फीचर फोन की पहली झलक हमें फरवरी महीने में MWC 2018 के दौरान मिली थी।

बता दें कि Nokia 8110 4G फीचर फोन काईओएस पर रन करता है। Jio Phone और Jio Phone 2 भी इसी ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। नोकिया 8110 4जी बनाना फोन में यूजर जीमेल, आउटलुक और क्लासिक स्नेक गेम का इस्तेमाल कर पाएंगे। यूजर चाहें तो इस फोन से वाई-फाई हॉटस्पॉट भी बना सकते हैं।

Nokia 8110 4G Banana Phone की कीमत और उपलब्धता

भारतीय बाजार में नोकिया 8110 4जी फोन की कीमत 5,999 रुपये रखी गई है। इसमें दो कलर ऑप्शन मिलेंगे- यलो और ट्रेडेशनल ब्लैक। ग्राहक इस फोन को ऑनलाइन मार्केट के साथ-साथ ऑफलाइन मार्केट से भी खरीद सकते हैं। इसके साथ यह फोन नोकिया के ऑफिशियल वेबसाइट पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। एचएमडी ग्लोबल ने इस फोन के लिए रिलायंस जियो के साथ हाथ मिलाया है। ग्राहकों को 544 जीबी 4जी डेटा मुफ्त दिया जाएगा।

Nokia 8110 4G Banana Phone के स्पेसिफिकेशन

* नोकिया 8110 फोन में 2.4 इंच का डिस्प्ले दिया होगा। इसमें 1.1GHz का ड्यूल कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 205 प्रोसेसर मौजूद होगा।

* यह 512MB रैम और 4GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा।

* डिवाइस में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 1500mAH की बैटरी होगी। कंपनी के दावे के मुताबिक यह 25 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देगी। जियो फोन की तरह यह भी KaiOS पर रन करेगा।

* डिवाइस में खुद ही ऐप स्टोर भी होगी। इससे आप गूगल मैप, फेसबुक, गूगल सर्च, ट्विटर का यूज कर सकेंगे।

* Nokia 8110 4G ड्यूल सिम (माइक्रो+ नैनो) को सपोर्ट करता है।

* स्मार्टफोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं।

English summary :
HMD Global has made its Nokia brand's 'Banana Phone' Nokia 8110 4G available for sale in India. The Nokia 8110 4G phone is popular with the name of 'Banana' phone due to its curved design and yellow color.


Web Title: Nokia 8110 4G 'Banana Phone' is Now Available in India With 4G VoLTE, KaiOS: Price, Specifications, Features

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे