नोकिया 6 का 4GB रैम वेरिएंट भारत में आज से बिक्री के लिए होगा उपलब्ध, जानें कीमत

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: February 20, 2018 11:47 AM2018-02-20T11:47:45+5:302018-02-20T11:52:49+5:30

इस स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जाएगा।

Nokia 6 4GB RAM Variant Goes on Sale on Flipkart for the First Time Today | नोकिया 6 का 4GB रैम वेरिएंट भारत में आज से बिक्री के लिए होगा उपलब्ध, जानें कीमत

नोकिया 6 का 4GB रैम वेरिएंट भारत में आज से बिक्री के लिए होगा उपलब्ध, जानें कीमत

Highlightsनए हैंडसेट को मैट ब्लैक रंग में उपलब्ध कराया जाएगा।इस स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जाएगा। भारत में 'नोकिया 6' के नए वेरिएंट 4GB रैम व 64GB इंटरनल स्टोरेज क्षमता के साथ है।

नई दिल्ली, 20 फरवरी। फिनलैंड की कंपनी नोकिया ने भारतीय बाजार में अपने Nokia 6 के नए वेरिएंट को पेश कर दिया है। कंपनी ने नोकिया 6 के ज्यादा रैम और स्टोरेज वेरिएंट को अभी हाल ही में लॉन्च किया है। HMD ग्लोबल आज इस वेरिएंट की बिक्री करने जा रहा है। आपको बता दें कि नोकिया 6 के नए वेरिएंट की बिक्री मंगलवार दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। इस स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जाएगा। नए स्मार्टफोन की कीमत 16,999 रूपये रखी गई है।

याद रहें कि इससे पहले HMD ग्लोबल ने नोकिया 6 के 3 जीबी रैम वेरिएंट को लॉन्च किया था। हालांकि ये फोन नोकिया 6 (2018) मॉडल नहीं है। नए हैंडसेट को मैट ब्लैक रंग में उपलब्ध कराया जाएगा। भारत में 'नोकिया 6' के नए वेरिएंट को लॉन्च किया है जोकि 4GB रैम व 64GB इंटरनल स्टोरेज क्षमता के साथ है।

Nokia 6 (4 जीबी वेरिएंट) की भारत में कीमत और लॉन्च ऑफर

नोकिया 6 की बिक्री 16,999 रुपये में शुरू होगी। कंपनी इस फोन पर कुछ ऑफर भी दे रही है। लॉन्च ऑफर के तहत यूजर्स अपने पुराने फोन को एक्सचेंज कर अतिरिक्त 2,000 रुपये की छूट प्राप्त कर सकते हैं। वहीं नोकिया 6 के 3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है।
 
नोकिया 6 के स्पेसिफिकेशन

नोकिया 6 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर चलता है और इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले है जो 2.5D गोरिल्ला ग्लास के साथ आता है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट है। नोकिया 6 एक ड्यूल सिम फोन है और इसमें 3000 एमएएच की बैटरी है।

नोकिया 6 की यूनीबॉडी को 6000 सीरीज़ एल्यूमीनियम के साथ बनाया गया है। वहीं, होम बटन ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। इसमें एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस और ड्यूल टोन फ्लैश से लैस है। सेल्फी के दीवानों के लिए एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन डॉल्बी एटमस टेक्नोलॉजी के साथ आता है और तेज़ आवाज़ के लिए ड्यूल एंप्लिफायर दिए गए हैं। होम बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

Web Title: Nokia 6 4GB RAM Variant Goes on Sale on Flipkart for the First Time Today

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Nokiaनोकिआ