Nokia 2.3 बजट फोन भारत में लॉन्च, ड्यूल कैमरे और 4,000mAh बैटरी है इसमें

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: December 19, 2019 01:08 PM2019-12-19T13:08:06+5:302019-12-19T13:08:06+5:30

Nokia 2.3 Launched: नोकिया 2.3 डिवाइस में 6.2 इंच एचडी डिस्प्ले और ड्यूल रियर कैमरे दिए गए हैं। यह एक एंट्री लेवल एंड्रॉयड स्मार्टफोन है।

Nokia 2.3 Launched in India With Dual Rear Cameras, 4,000mAh Battery: Price, Specifications, Offers | Nokia 2.3 बजट फोन भारत में लॉन्च, ड्यूल कैमरे और 4,000mAh बैटरी है इसमें

Nokia 2.3 बजट फोन भारत में लॉन्च, ड्यूल कैमरे और 4,000mAh बैटरी है इसमें

HighlightsNokia 2.3 डिवाइस में 6.2 इंच एचडी डिस्प्ले और ड्यूल रियर कैमरे दिए गए हैंनोकिया 2.3 एक एंट्री लेवल एंड्रॉयड स्मार्टफोन है

Nokia 2.3 Launched: HMD Global ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Nokia 2.3 को लॉन्च कर दिया है। नोकिया 2.3 एक एंट्री लेवल एंड्रॉयड स्मार्टफोन है।  इस फोन के साथ एक साल की रिप्लेसमेंट गारंटी मिल रही है। इसके अलावा 6 महीने के लिए एसेसरीज की वारंटी मिल रही है। नोकिया 2.3 डिवाइस में 6.2 इंच एचडी डिस्प्ले और ड्यूल रियर कैमरे दिए गए हैं।

Nokia 2.3 की भारत में कीमत और ऑफर्स

कीमत की अगर बात करें तो इस फोन की कीमत 8,199 रुपये है। इस कीमत में आपको 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा। इस फोन की बिक्री नोकिया के ऑनलाइन स्टोर और तमाम स्टोर्स पर की जाएगी। फोन को 27 दिसंबर से बेचा जाएगा। 

ऑफर्स पर नजर डालें तो फोन के साथ जियो की ओर से 7,200 रुपये का फायदा भी मिल रहा है। जियो की ओर से 2,200 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। ज़ूमकार की ओर से 2,000 रुपये डिस्काउंट मिलेगा और क्लियरट्रिप से 3,000 रुपये।

Nokia 2.3 Expected to Arrive Soon in India, Teaser release, Latest Technology news in Hindi | Nokia 2.3 भारत में जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने जारी किया टीजर

Nokia 2.3 के स्पेसिफिकेशन

बजट स्मार्टफोन में 6.2 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) इन-सेल डिस्प्ले है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वाड-कोर मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम है। ड्यूल-सिम (नैनो) वाला नोकिया 2.3 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर चलता है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो Nokia ब्रांड के इस फोन के बैक पैनल पर ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है, इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। साथ में एलईडी फ्लैश मॉड्यूल भी मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Nokia 2.3 में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा, इसका अपर्चर एफ/2.4 है।

नोकिया 2.3 में 32 जीबी स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 400 जीबी तक बढ़ाना संभव है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/ जी/एन, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी (v2.0) और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है। स्मार्टफोन में 4,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी। अलग से Google असिस्टेंट बटन के अलावा एचएमडी ग्लोबल का कहना है कि नोकिया 2.3 में बेहतर ग्रिप के लिए ड्यूरेबल बॉडी के साथ 3डी नैनो टेक्स्चर भी है।

Web Title: Nokia 2.3 Launched in India With Dual Rear Cameras, 4,000mAh Battery: Price, Specifications, Offers

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे