सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सोशल मीडिया दुरुपयोग के मुद्दे पर संसदीय समिति को सौंपे जवाब

By भाषा | Published: March 5, 2019 01:20 PM2019-03-05T13:20:16+5:302019-03-05T13:20:16+5:30

सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने संसद की एक समिति द्वारा सोशल मीडिया से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर पूछे गए सवालों का जवाब दिया है। इसमें फर्जी खबरों के प्रसारण में सोशल मीडिया मंचों की जिम्मेदारी और इस तरह के मंचों का दुरुपयोग रोकने में सूचना प्रौद्योगिकी कानून की क्षमता से जुड़े प्रश्न भी मौजूद हैं।

Ministry Of Information Technology submits responses to House panel's queries on issue of misuse of social media platforms | सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सोशल मीडिया दुरुपयोग के मुद्दे पर संसदीय समिति को सौंपे जवाब

सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सोशल मीडिया दुरुपयोग के मुद्दे पर संसदीय समिति को सौंपे जवाब

सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने संसद की एक समिति द्वारा सोशल मीडिया से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर पूछे गए सवालों का जवाब दिया है। इसमें फर्जी खबरों के प्रसारण में सोशल मीडिया मंचों की जिम्मेदारी और इस तरह के मंचों का दुरुपयोग रोकने में सूचना प्रौद्योगिकी कानून की क्षमता से जुड़े प्रश्न भी मौजूद हैं।

सूत्रों ने बताया कि समिति ने करीब 40 सवाल मंत्रालय को भेजे थे। इसमें सूचना प्रौद्योगिकी कानून में संशोधन और सोशल मीडिया मंचो से जुड़े मुद्दों से निपटने के लिए विशेष नियम और मध्यस्थों इत्यादि से जुड़े प्रश्नों का जवाब भी मंत्रालय ने दिया है।

social media platforms
social media platforms

इस घटनाक्रम से जुड़े एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि इन प्रश्नों की सूची मंत्रालय को संसदीय समिति ने पिछले महीने बेची थी। यह समिति सोशल मीडिया एवं ऑनलाइन न्यूज मीडिया मंचों पर नागरिक अधिकारों की सुरक्षा से जुड़े मुद्दे को देख रही है। इस समिति ने ट्विटर के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की है और फेसबुक, व्हाट्सएप एवं अन्य सोशल मीडिया मंचों के अधिकारियों को समन किया है।

Web Title: Ministry Of Information Technology submits responses to House panel's queries on issue of misuse of social media platforms

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे