माइक्रोसॉफ्ट ने ट्विटर को अपने विज्ञापन प्लेटफॉर्म से हटाया, एलन मस्क ने दी मुकदमा करने की धमकी
By मनाली रस्तोगी | Published: April 20, 2023 10:23 AM2023-04-20T10:23:33+5:302023-04-20T11:43:43+5:30
एलन मस्क ने ट्वीट करते हुए लिखा, "उन्होंने अवैध रूप से ट्विटर डेटा का उपयोग करके प्रशिक्षण दिया। मुकदमे का समय।"

(फाइल फोटो)
सैनफ्रांसिस्को: ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने माइक्रोसॉफ्ट पर मुकदमा करने की धमकी दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "उन्होंने अवैध रूप से ट्विटर डेटा का उपयोग करके प्रशिक्षण दिया। मुकदमे का समय।" माइक्रोसॉफ्ट ने ट्विटर को अपने विज्ञापन प्लेटफॉर्म से हटा दिया है, जिसके बाद एलन मस्क ने माइक्रोसॉफ्ट पर मुकदमा करने की धमकी दी।
They trained illegally using Twitter data. Lawsuit time.
— Elon Musk (@elonmusk) April 19, 2023
माइक्रोसॉफ्ट पर बुधवार को अपने आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस मॉडल को प्रशिक्षित करने के लिए ट्विटर के डेटा का अवैध रूप से उपयोग करने का आरोप लगाया। मस्क ने यह प्रतिक्रिया तब दी जब माइक्रोसॉफ्ट द्वारा अपने विज्ञापन प्लेटफॉर्म से ट्विटर को हटा दिया गया। दरअसल, कथित तौर पर ट्विटर के एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (API) शुल्क का भुगतान करने से माइक्रोसॉफ्ट ने इनकार कर दिया।
माइक्रोसॉफ्ट की स्मार्ट अभियान सेवा विज्ञापनदाताओं को फेसबुक, इंस्टाग्राम और लिंक्डइन सहित सेवाओं पर सोशल मीडिया अभियानों का प्रबंधन करने में मदद करती है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने बुधवार को कहा कि 25 अप्रैल तक प्रोडक्ट के यूजर्स ट्वीट और ड्राफ्ट बनाने या पिछले ट्वीट और जुड़ाव देखने जैसे काम नहीं कर पाएंगे।