रेडमी ने भारत में लॉन्च किया नोट 8 प्रो, ये हैं खास फीचर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 16, 2019 01:34 PM2019-10-16T13:34:29+5:302019-10-16T13:34:29+5:30

लॉन्च इवेंट के दौरान कंपनी ने अपने पुराने बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन के बारे में बताया। इसके साथ ही डे टू डे फीचर के बारे में भी बताया

mi Redmi Note 8 Pro Launch in India MIUI 11 | रेडमी ने भारत में लॉन्च किया नोट 8 प्रो, ये हैं खास फीचर

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsनोट 8 प्रो के कीमत की जानकारी लॉन्च इवेंट में नहीं मिल सकी है।हालांकि नोट 5, नोट 7 को देखें तो यह फोन भी 15-16 हजार के बजट रेंज का फोन हो सकता है।

श्याओमी ने अपना नया स्मार्टफोन रेडमी नोट 8 प्रो लॉन्च कर दिया। यह चार (क्वाड) कैमरे के साथ लॉन्च किया गया है। 64 मेगापिक्सल के सैमसंग सेंसर के साथ आने वाले इस फोन में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 4500mAh की पॉवरफुल बैटरी दी गयी है।

स्मार्टफोन के रियर में गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन को गामा ग्रीन, हलो व्हाइट और शैडो ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है। फोन में 6.53 इंच की डिस्प्ले दी गई है।

लॉन्च इवेंट के दौरान कंपनी ने अपने पुराने बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन के बारे में बताया। इसके साथ ही फोन में नए कैलकुलेटर, की बोर्ड में इमोजी सपोर्ट और हिंदी और हिंग्लिश लैग्वेंज में ऑल्टरनेट सजेशन जैसे कई फीचर को भी इंट्रोड्यूज किया गया।

फोन में 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग, एनएफसी, टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, बाकी सभी Mi फोन की तरह IR ब्लास्टर जिससे फोन को रिमोट की तरह इस्तेमाल किया जाता है जैसे बेहतरीन फीचर दिये गए हैं।

रेडमी नोट 8 प्रो कंपनी का 64 मेगापिक्सल कैमरे वाला पहला फोन है। साथ ही फोन में लिक्विड कूलिंग टेक्नॉलॉजी दी गई है जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के दौरान फोन को हीट होने से बचाता है। साथ ही गेम टर्बो 2.0 मोड दिया गया है। बात करें प्रोसेसर की तो इसमें मीडियाटेक हीलियो G90T प्रोसेसर दिया गया है।

Web Title: mi Redmi Note 8 Pro Launch in India MIUI 11

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे