फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा में फिर बड़े पैमाने पर छंटनी, जा सकती है हजारों लोगों की नौकरी: रिपोर्ट

By विनीत कुमार | Published: March 7, 2023 10:33 AM2023-03-07T10:33:36+5:302023-03-07T10:45:03+5:30

मेटा में एक बार फिर बड़ी छंटनी देखने को मिल सकती है। एक रिपोर्ट के अनुसार हजारों लोगों की फिर नौकरी जाएगी। फेसबुक की मूल कंपनी मेटा ने नवंबर में 11 हजार लोगों को नौकरी से निकाला था।

Meta, owner of Facebook anInstagram plannig cut thousands of Jobs to meet financial rargets says report | फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा में फिर बड़े पैमाने पर छंटनी, जा सकती है हजारों लोगों की नौकरी: रिपोर्ट

मेटा में फिर बड़ी छंटनी की तैयारी! (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम की मूल कंपनी 'मेटा' में फिर बड़े पैमाने पर छंटनी देखने को मिल सकती है। कंपनी में छंटनी की योजना से परिचित कुछ लोगों के अनुसार इसी हफ्ते छंटनी की ये घोषणा की जा सकती है। दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग कंपनी 'मेटा' इससे पहले भी पिछले साल 11 हजार लोगों को नौकरी से बाहर कर चुकी है। यह कंपनी के पूरे कार्यबल का 13 प्रतिशत था।

इससे पहले ब्लूमबर्ग ने पिछले महीने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि मेटा कंपनी के कई प्रबंधकों को बायआउट पैकेज दे रही है जो भी टीम उसे गैर-जरूरी लग रही है, उसे हटाने की तैयारी है। रिपोर्ट में कहा गया था कि इस कदम को अभी भी अंतिम रूप दिया जा रहा है और इससे हजारों कर्मचारी प्रभावित हो सकते हैं।

मेटा के आंतरिक मामलों से जुड़े लोगों ने नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर कहा कि छंटनी का अभी का तात्कालिक दौर वित्तीय लक्ष्यों की वजह से है और कंपनी के स्वरूप को छोटा करने से ये अलग है। सूत्रों के अनुसार कंपनी ने अपने निदेशकों और वाइस-प्रेसिडेंट्स से उन कर्मचारियों की सूची बनाने के लिए कहा है जिन्हें जाने दिया जा सकता है।

गौरतलब है कि मेटा के विज्ञापन से होने वाली कमाई में काफी कमी आई है और उसने वर्चुअल-रिएलिटी प्लेटफॉर्म 'मेटावर्स' की ओर अपना ध्यान केंद्रित करने का इरादा पहले ही स्पष्ट कर दिया था।

कंपनी से जुड़े लोगों के मुताबिक छंटनी के और चरण को अगले सप्ताह में अंतिम रूप दिया जा सकता है। एक शख्स ने कहा कि योजना पर काम करने वाले लोग मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग के तीसरे बच्चे के लिए पैरेंटल लीव पर जाने से पहले इसे तैयार करने की उम्मीद कर रहे हैं।

Web Title: Meta, owner of Facebook anInstagram plannig cut thousands of Jobs to meet financial rargets says report

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे