'जान बचाने वाली घड़ी', बेहोश होकर गिर गया शख्स, स्मार्ट वॉच ने लगाया पुलिस को फोन
By रजनीश | Updated: June 9, 2020 18:50 IST2020-06-09T17:20:33+5:302020-06-09T18:50:15+5:30
स्मार्टवॉच अपने बेहतरीन फीचर्स के चलते काफी पसंद की जा रही हैं। फिलहाल इनकी कीमत थोड़ी ज्यादा जरूर लग सकती है लेकिन यदि ये किसी की जान बचाने में मददगार हैं तो फिर कीमत से समझौता किया जा सकता है।

एपल वॉच सीरीज 4 (प्रतीकात्मक फोटो)
दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली स्मार्टवॉच में से एक एपल वॉच एक बार फिर चर्चा में है। इस बार एपल वॉच अनपे मॉडल या फीचर्स के चलते नहीं बल्कि किसी की जान बचाने को लेकर चर्चा में है।
हाल ही में एक मामला सामने आया है जब एपल वॉच ने यूजर की जान बचा ली। दरअसल एपल वॉच एक खास और लाइफ सेविंग फीचर्स है। एपल वॉच पहने हुआ एक शख्स अचानक गिर गया। शख्स के गिरने के साथ ही स्मार्टवॉच ने खुद पुलिस को कॉल कर दिया। जिसके चलते यूजर्स की जान बचाई जा सकी।
9to5Mac की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के चैन्ड्लर शहर में अचानक एक शख्स बेहोशी की हालत में गिर गया। उनकी हालत ऐसी थी कि वो किसी को भी मदद के लिए पुकार भी नहीं सकते थे।
संयोग से उन्होंने एपल वॉच पहन रखी थी। इसी एपल वॉच के लाइफ सेविंग फीचर्स की मदद से पुलिस को फोन पहुंचा। पुलिस को फोन किसी शख्स ने नहीं बल्कि एपल वॉच ने किया था।
स्मार्टवॉच ने पुलिस को बताया कि उसके मालिक अचानक गिर पड़े हैं। इसके साथ ही वॉच ने घटना की लोकशन भी पुलिस को बताई। इस तरह से शख्स को आसानी से मदद मिल सकी।
क्या है एपल वॉच का जान बचाने वाला फीचर
एपल वॉच सीरीज 4 और सीरीज 5 के मॉडल्स में फॉल डिटेक्शन का फीचर दिया गया है। यह वॉच इस्तेमाल कर रहे यूजर्स के अचानक गिर जाने या बेहोश हो जाने को डिटेक्ट कर लेती है और समझ जाती है कि यह आपातकाल की स्थिति है।
अचानक गिर जाने या बेहोश हो जाने पर स्मार्टवॉच एक अलार्म बजाती है और स्क्रीन पर एक मेसेज के जरिए पूछती है कि सब ठीक है या फिर इमरजेंसी सर्विस की जरुरत है?
वॉच के इतना पूछने के अगर एक मिनट तक कोई हलचल महसूस नहीं होती या फिर वॉच को रिप्लाई नहीं मिलता तो स्मार्टवॉच खुद ही इमरजेंसी सर्विसेज और आपके सेट किए हुए इमरजेंसी नंबरों पर फोन लगा देती है।