अब गूगल से नहीं कर पाएंगे पिक्चर चोरी, हटा दिया 'व्यू इमेज' का ऑप्शन

By स्वाति सिंह | Published: February 17, 2018 03:24 PM2018-02-17T15:24:09+5:302018-02-17T15:36:29+5:30

अब जब आप किसी भी फोटो पर जाते हैं तब आपको ओपन करने के लिए व्यू इमेज का ऑप्शन दिखता था जो अब से नहीं दिखेगा।

To make harder to steal pictures google removes view image button from search | अब गूगल से नहीं कर पाएंगे पिक्चर चोरी, हटा दिया 'व्यू इमेज' का ऑप्शन

अब गूगल से नहीं कर पाएंगे पिक्चर चोरी, हटा दिया 'व्यू इमेज' का ऑप्शन

नई दिल्ली, 17 फरवरी: गूगल ने अपने इमेज सर्च को लेकर अहम बदलाव किया है। अब उसने व्यू इमेज का विकल्प हटा दिया। इसका मतलब यह है कि जब आप किसी भी फोटो पर जाएंगे तो आपको ओपन करने के लिए व्यू इमेज का ऑप्शन दिखाई नहीं देगा। गूगल ने यह कदम कॉपीराइट की सुरक्षा को देखते हुए उठाया है।  

गूगल ने ट्वीट के जरिए बताया 'आज से हम यूजर्स और वेबसाइट को और भी ज्यादा जोड़ने के लिए कुछ बदलाव कर रहे हैं। अब से हम 'व्यू इमेज' बटन को हटा रहे हैं। वैसे तो विजिट बटन वहां रहेगा, जिससे यूजर पिक्चर पर क्लिक करते ही वेबसाइट पर वह इमेज देख सकेंगे।'

हालांकि, यह खबर पब्लिशर्स के लिए अच्छी है। वहीं दूसरी तरफ इससे यूजर्स को थोड़ी परेशानी हो सकती है। इसके कारण अब आपको जब भी इमेज की जरूरत पड़ेगी तब आपको वेबसाइट पर जाकर ढूंढनी होगी। 



फिलहाल, यूजर्स के पास पिक्चर को फुल साइज में लेने के लिए राइट क्लिक करना होगा, जिसके बाद फोटो को नए टैब में ओपन करने और व्यू इमेज का ऑप्शन होगा। इसी के साथ गूगल ने सर्च बाय इमेज विकल्प को भी हटा दिया है।

Web Title: To make harder to steal pictures google removes view image button from search

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Googleगूगल