एंड्रॉयड में आए बग के जरिए हैकर्स कर रहे हैं आपके पासवर्ड की चोरी, 60 बैंकों के अकाउंट हुए खाली

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: December 4, 2019 11:39 AM2019-12-04T11:39:50+5:302019-12-04T11:39:50+5:30

नॉर्वे की एक मोबाइल सिक्योरिटी फर्म ने एंड्रॉयड फोन्स (Android Phones) में ऐसी खामी पायी जिससे हैकर्स यूजर्स के बैंक अकाउंट को पूरी तरह से खाली कर सकते हैं।

major google android security hack Bug news update in hindi | एंड्रॉयड में आए बग के जरिए हैकर्स कर रहे हैं आपके पासवर्ड की चोरी, 60 बैंकों के अकाउंट हुए खाली

एंड्रॉयड में आए बग के जरिए हैकर्स कर रहे हैं आपके पासवर्ड की चोरी, 60 बैंकों के अकाउंट हुए खाली

Highlightsएंड्रॉयड बग का फायदा उठाकर फोन में मौजदू ऐप्स को टार्गेट करते हैंहैकर्स मैलिशश ऐप्स से यूजर का लॉगइन पासवर्ड, लोकेशन, मैसेज और बाकी प्राइवेट डेटा में सेंध लगाते हैं

एंड्रॉयड का बाजार काफी बड़ा है। इसमें दिग्गज सर्च इंजन कंपनी गूगल (Google) के पास 2.5 बिलियन ऐक्टिव एंड्रॉयड डिवाइस हैं। ऐसे में अक्सर एंड्रॉयड डिवाइस (Android Device) यूजर्स हैकर्स के निशाने पर होते हैं।

हाल ही में एक मामला सामने आया है जिसमें हैकर्स ने कई बैंक यूजर्स के अकाउंट में सेंधमारी की है और उसे खाली कर दिया। अब नॉर्वे की एक मोबाइल सिक्योरिटी फर्म ने एंड्रॉयड फोन्स (Android Phones) में ऐसी खामी पायी जिससे हैकर्स यूजर्स के बैंक अकाउंट को पूरी तरह से खाली कर सकते हैं।

यूजर्स को ऐसे बनाते हैं शिकार

शोधकर्ताओं के मुताबिक, स्ट्रैंडहॉग नाम का यह लूपहोल मल्टिटास्किंग सिस्टम में पाया गया जिसकी मदद से हैकर्स मैलिशश ऐप्स से यूजर का लॉगइन पासवर्ड, लोकेशन, मैसेज और बाकी प्राइवेट डेटा में सेंध लगाते हैं।

ऐसे करते हैं हैक

हैकर्स किसी मैलवेयर ऐप को टारगेट कर फोन तक पहुचांते हैं। एंड्रॉयड बग का फायदा उठाकर फोन में मौजदू ऐप्स को टार्गेट करते हैं। ये ऐप्स दिखने में बिल्कुल असली ऐप्स की तरह दिखते हैं और यूजर के सोशल मीडिया और बैंक अकाउंट्स तक की जानकारी चुराते हैं।

फोटो, मेसेज लेकर लोकेशन तक की करते हैं चोरी

हैकर्स यूजर्स के बिना जाने उनसे कई तरह के एक्सेस ले लेते हैं। इससे यूजर का OTP, टू फैक्टर कोड, फोटो और वीडियो भी हैकर्स तक पहुंच जाता है।

हैकर्स ने कई देशों के यूजर्स को बनाया टार्गेट

प्रोमोन ऐप सिक्योरिटी फर्म के CTO टॉन हैंसन का कहना है कि इस एंड्रॉयड बग के चलते यूजर्स ने 60 अलग-अलग बैंकों को अपना निशाना बनाया है और उनके बैंक अकाउंट से पैसे चोरी किए हैं।

गूगल ने उठाया कदम

फिलहाल इस एंड्रॉयड बग के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। हालांकि गूगल (Google) ने एक बयान में कहा कि इस एंड्रॉयड बग को दूर कर लिया है और प्ले स्टोर पर मौजूद मैलिशश ऐप्स को भी डिलीट कर दिया गया है।

English summary :
Android Smartphone Security Bug: Hackers hacked users bank accounts through android bug. A Norway based mobile security organization has found such a flaw in Android Phones that hackers can completely blank user's bank accounts.


Web Title: major google android security hack Bug news update in hindi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे