लॉकडाउन में फंसे हैं दूसरे राज्यों में तो घर पहुंचने के लिए यहां कराएं रजिस्ट्रेशन, सरकार ने लॉन्च किया जनसुनवाई पोर्टल

By रजनीश | Published: May 5, 2020 06:44 PM2020-05-05T18:44:10+5:302020-05-05T18:44:10+5:30

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के बाहर फंसे लोगों और उत्तर प्रदेश में फंसे दूसरे राज्यों के लोगों के लिए वेब पोर्टल जनसुनवाई लॉन्च किया है जिसपर रजिस्ट्रेशन कराकर लोग अपने घर जा सकते हैं।

lockdown up government launched jansunwai portal for migrant know registration process | लॉकडाउन में फंसे हैं दूसरे राज्यों में तो घर पहुंचने के लिए यहां कराएं रजिस्ट्रेशन, सरकार ने लॉन्च किया जनसुनवाई पोर्टल

फोटो क्रेडिट: @uptrafficpolice/ट्विटर

Highlightsरजिस्ट्रेशन के दौरान आपसे मोबाइल नंबर, ओटीपी और ईमेल आईडी की जानकारी मांगी जाएगी। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पांच मई यानी आज दोपहर से शुरू हो गई है।

कोरोना से बचाव के लिए देशभर में लॉकडाउन चल रहा है। फिलहाल लॉकडाउन की लास्ट डेट 17 मई है। ऐसे में अन्य राज्यों में फंसे हुए मजदूर और अन्य लोगों के पास खाने, रहने की समस्या से जूझ रहे हैं। लोग अपने घर पहुंचना चाहते हैं। हजारों की संख्या में लोग पैदल ही घर के लिए निकल गए। इनमें से कुछ पहुंच गए कुछ रास्तों में हैं...

आप भी यदि किसी अन्य राज्य के हैं और उत्तर प्रदेश में फंसे हुए हैं या फिर किसी अन्य राज्य में फंसे हुए हैं और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं तो हम आपको बता रहे हैं अपने घर या गृह राज्य पहुंचने का तरीका... 

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के बाहर फंसे लोगों और उत्तर प्रदेश में फंसे दूसरे राज्यों के लोगों के लिए वेब पोर्टल जनसुनवाई लॉन्च किया है जिसपर रजिस्ट्रेशन कराकर लोग अपने घर जा सकते हैं। वेब पोर्टल की जानकारी यूपी ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीटर के जरिए दी है।



किसी दूसरे राज्य में फंसे हैं और यूपी आना चाहते हैं तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें-
https://jansunwai.up.nic.in/covid19_migrant_application_other
 

यूपी में फंसे हैं और किसी दूसरे राज्य में जाना चाहते हैं तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करें- 
https://jansunwai.up.nic.in/covid19_migrant_application

रजिस्ट्रेशन के दौरान आपसे मोबाइल नंबर, ओटीपी और ईमेल आईडी की जानकारी मांगी जाएगी। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पांच मई यानी आज दोपहर से शुरू हो गई है। इसके अलावा आपको यह भी बताना होगा कि आप कहीं बीमार तो नहीं हैं या फिर आपको पहले कहीं क्वारंटीन तो नहीं किया गया है।

Web Title: lockdown up government launched jansunwai portal for migrant know registration process

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे