Apple यूजर्स के लिए खुशखबरी! इन आईफोन्स और आईपैड को मिलेगा iOS 13, iPadOS अपडेट, जानें क्या आपका डिवाइस है शामिल?
By जोयिता भट्टाचार्या | Published: June 6, 2019 01:18 PM2019-06-06T13:18:40+5:302019-06-06T13:18:40+5:30
Apple का नया operating system आईओएस 13 कई खास फीचर्स के साथ आया है। अगर आप ये सोच रहे हैं कि आपको ये अपडेट कब तक मिलेंगे, तो हमारे पास आपके इस सवाल का जवाब है। हम अपनी इस खबर में आपको उन डिवाइस की लिस्ट दे रहे हैं जिस पर iOS 13 का अपडेट मिलेगा।

list of Apple iphones and ipads
अमेरिकी टेक दिग्गज कंपनी Apple (एप्पल) ने अपने वर्ल्डवाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस में नेक्ट जनरेशन मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 13 से पर्दा उठाया है। कंपनी का नया operating system आईओएस 13 कई खास फीचर्स के साथ आया है। OS में नए फीचर्स की बात करें तो सिस्टम-वाइड डार्क मोड, स्वाइप फंक्शनलिटी के साथ बेहतर कीबोर्ड टाइपिंग बेहतर एप्पल मैप्स, सिंगल साइन-इन फीचर और बहुत कुछ खास फीचर्स है।
इसके अलावा, कंपनी ने अपने iPad और Watch के लिए नया ऑपरेटिंग सिस्टम iPadOS को भी लॉन्च किया है। कंपनी के अनुसार, नया ऑपरेटिंग सिस्टम सभी आईपैड्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लाया गया है।
अगर आप ये सोच रहे हैं कि आपको ये अपडेट कब तक मिलेंगे, तो इसके लिए आपको सितंबर के अंत तक इंतजार करना होगा। हालांकि शुरुआती बीटा बिल्ड को जुलाई तक रिलीज हो जाना चाहिए। इसी के साथ ही आप यह भी सोच रहे है कि क्या आपके डिवाइस को नया ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट करेगा? हमारे पास आपके इस सवाल का जवाब है।
हम अपनी इस खबर में आपको उन डिवाइस की लिस्ट दे रहे हैं जिस पर iOS 13 का अपडेट मिलेगा।
-iPhone XS
-iPhone XS Max
-iPhone XR
-iPhone X
-iPhone 8
-iPhone 8 Plus
-iPhone 7
-iPhone 7 Plus
-iPhone 6S
-iPhone 6S Plus
-iPhone SE
-iPod Touch ( 7वीं जनरेशन)
इसके अलावा हम यहां उन आईपैड (iPads) की लिस्ट दे रहे हैं जिन्हें आईपैडओएस (iPadOS) का अपडेट दिया जाएगा:
-iPad Pro 12.9 (2018)
-iPad Pro 12.9 (2017)
-iPad Pro 12.9 (2015)
-iPad Pro 11
-iPad Pro 10.5
-iPad Pro 9.7
-iPad 9.7 (2018)
-iPad 9.7 (2017)
-iPad Air
-iPad Air 2
-iPad mini 2019
-iPad mini 4