स्टायलस पेन के साथ LG Stylo 4 लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: June 22, 2018 11:55 AM2018-06-22T11:55:44+5:302018-06-22T11:55:44+5:30

LG Stylo 4 को अमेरिका में MetroPCS में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। फोन की खास बात यह है कि यह बिल्ट-इन स्टायलस पेन के साथ आता है और इसमें स्क्रीन ऑफ मेमो व जिफ कैपचर जैसे फीचर पहले से मौजूद हैं।

LG Stylo 4 Launched With 18:9 Display, Stylus Pen: Price, Specifications | स्टायलस पेन के साथ LG Stylo 4 लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

स्टायलस पेन के साथ LG Stylo 4 लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Highlightsइसमें 6.2 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) फुलविजन डिस्प्ले हैएलजी स्टायलो 4 में एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित एलजी यूएक्स है

नई दिल्ली, 22 जून: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी LG ने अपना नया स्मार्टफोन LG Stylo 4 को लॉन्च कर दिया गया है। फिलहाल इस फोन को अमेरिका में लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन कंपनी के LG स्टायलों 3 प्लस का अपग्रेड वर्जन है। कंपनी ने इसे पिछले साल मई में लॉन्च किया था। LG Stylo 4 को अमेरिका में MetroPCS में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। फोन की खास बात यह है कि यह बिल्ट-इन स्टायलस पेन के साथ आता है और इसमें स्क्रीन ऑफ मेमो व जिफ कैपचर जैसे फीचर पहले से मौजूद हैं।

इसके अलावा, स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। यह डीटीएस:एक्स सराउंड साउंड टेक्नोलॉजी से लैस है। एलजी स्टायलो 4 की कीमत 239 डॉलर (करीब 16,250 रुपये) है।

इसे भी पढ़ें: Panasonic P90 भारत में लॉन्च, इस कीमत पर Xiaomi Redmi 5A को देगा टक्कर, जानें खास फीचर्स

बता दें कि LG Stylo 3 Plus में 5.7 इंच डिस्प्ले, 1.4 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर, 2 जीबी और 32 जीबी स्टोरेज दिया गया है। अमेरिकी मार्केट में इस फोन को करीब 15,300 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था।

LG Stylo 4 स्पेसिफिकेशन

एलजी स्टायलो 4 में एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित एलजी यूएक्स है। इसमें 6.2 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) फुलविज़न डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम दिए गए हैं। 

फोन के बैक हिस्से पर 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। यह फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश से लैस है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का सेंसर है। यह वाइड-एंगल लेंस के साथ आता है। स्मार्टफोन में क्यू लेंस इंटिग्रेशन है जो स्मार्टफोन सजेशन्स और इंफॉर्मेशन देता है। इसके अलावा फोन में रियल मॉमेंट टेक्नोलॉजी है जिसकी मदद से यूज़र कैपचर किए हुए इमेज पर आइडिया लिखकर शेयर किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: Samsung को पीछे छोड़ Motorola ने हासिल की मुड़ने वाले स्मार्टफोन का पेटेंट

Stylo 4 की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 2 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन के साथ एक स्टायलस पेन भी दिया गया है जो पेन पॉप 2.1 टेक्नोलॉजी के साथ आता है। यह कई यूएक्स फीचर के साथ आता है। फिंगरप्रिंट सेंसर पिछले हिस्से पर मौज़ूद है।

स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। फोन की बैटरी 3300 एमएएच की है और वजन 172 ग्राम।

Web Title: LG Stylo 4 Launched With 18:9 Display, Stylus Pen: Price, Specifications

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे