लेनोवो 2019 तक 10 गुना करेगा भारत में अपनी मोबाइल उत्पादन क्षमता

By भाषा | Published: October 17, 2018 06:58 AM2018-10-17T06:58:12+5:302018-10-17T06:58:12+5:30

इस विस्तार में मोटोरोला के फोन की संख्या शामिल नहीं है। हालांकि लेनोवो के पास ही मोटोरोला ब्रांड स्वामित्व है।

Lenovo is looking for 10 times more mobile production capacity in India by 2019 | लेनोवो 2019 तक 10 गुना करेगा भारत में अपनी मोबाइल उत्पादन क्षमता

लेनेवो फोन की फाइल फोटो

कंप्यूटर और मोबाइल बनाने वाली प्रमुख कंपनी लेनोवो की योजना 2019 तक देश में अपना मोबाइल उत्पादन 10 लाख इकाई प्रति माह करने की है।

लेनोवो समूह के उपाध्यक्ष एडवर्ड चांग ने मंगलवार को पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ हम भारत में अपने सहयोगियों के कारखानों में मोबाइल फोन बनाते हैं। अभी हमारी उत्पादन क्षमता एक लाख मोबाइल प्रति माह है। 2019 के अंत तक हमारी योजना इस उत्पादन को बढ़ाकर पांच लाख से 10 लाख मोबाइल प्रति माह करने की है।’’ 

इस विस्तार में मोटोरोला के फोन की संख्या शामिल नहीं है। हालांकि लेनोवो के पास ही मोटोरोला ब्रांड स्वामित्व है।

देश में अपने फोनों की बिक्री के लिए कंपनी ने ई-वाणिज्य कंपनी फ्लिपकार्ट से विशेष साझेदारी की है।

कंपनी ने आज एक कार्यक्रम में अपने 10,000 रुपये तक की कीमत वाले तीन फोन पेश किए। इसमें लेनोवो के9 की कीमत 8,999 रुपये है। जबकि ए5 के दो मॉडल क्रमश: 5,999 रुपये और 6,999 रुपये के हैं।

Web Title: Lenovo is looking for 10 times more mobile production capacity in India by 2019

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Lenovoलेनोवो