पुराने TV के बदले ले जाएं नया स्मार्टफोन, यह कंपनी दे रही है मौका, 18 जून से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: June 15, 2019 11:34 AM2019-06-15T11:34:54+5:302019-06-15T11:37:13+5:30

Lava कंपनी ने एक ऑफर की भी घोषणा की है जिसमें ‘थ्रो योर टीवी अवे’ नाम से पेश किया गया है। इसऑफर के तहत आप अपने पुराने टीवी सेट के बदले Lava Z62 फोन को फ्री में पा सकते हैं। फोन के लिए 18 जून से रजिस्ट्रेशन सुबह 10 बजे से शुरू होगा।

Lava Z62 Budget Mobile Launched in India with Android 9 Pie, offer free smartphone if you Exchange your Old TV, latest technology news today | पुराने TV के बदले ले जाएं नया स्मार्टफोन, यह कंपनी दे रही है मौका, 18 जून से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

Lava Z62 Budget Mobile Launched in India

HighlightsLava Z62 में 6 इंच का टचस्क्रीन फुल व्‍यू डिस्‍प्‍ले हैऑफर के तहत आप अपने पुराने टीवी सेट के बदले Lava Z62 फोन को फ्री में पा सकते हैंफोन के लिए 18 जून से रजिस्ट्रेशन सुबह 10 बजे से शुरू होगा

मोबाइलफोन बनाने वाली लावा ने भारत में अपना बजट स्मार्टफोन Lava Z62 को लॉन्च कर दिया है। लावा जेड62 की कीमत भारतीय बाजार में 6,060 रुपये रखी गई है। इस फोन में कम कीमत में काफी बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।

लावा जेड62 की खासियत की अगर बात करें तो इसमें 6 इंच का टचस्क्रीन फुल व्‍यू डिस्‍प्‍ले है। ड्यूल सिम Lava Z62 फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करता है। इस फोन में क्‍वाड-कोर मेडियाटेक हेलियो A22 चिपसेट है।

​​​​Lava z62
​​​​Lava z62

Lava Z62 पर मिल रहा ऑफर

इसके साथ ही कंपनी ने एक ऑफर की भी घोषणा की है जिसमें ‘थ्रो योर टीवी अवे’ नाम से पेश किया गया है। इस ऑफर के तहत आप अपने पुराने टीवी सेट के बदले Lava Z62 फोन को फ्री में पा सकते हैं। फोन के लिए 18 जून से रजिस्ट्रेशन सुबह 10 बजे से शुरू होगा। बता दें कि यह ऑफर पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर है।

लावा Z62 के फीचर्स

लावा Z62 में 6 इंच की 2.5D कर्वड ग्लास के साथ फुल व्यू डिस्प्ले दी गई है, जिसमें डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट का फीचर मिलेगा।

Lava Z62
Lava Z62

वहीं इसमें 8 मैगापिक्सल का रियर कैमरे के साथ 3,380mAh की बैटरी मिलेगी। फ्रंट में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मैगापिक्सल का कैमरा सेंसर मिलगा। फोन में एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ 2.0GHz मीडियाटेक हीलियो A22 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में आर्टिफिशियल फोटो स्टूडियो और प्रोफेशनल मोड मिलेगा, साथ ही फेस अनलॉक का भी फीचर मिलेगा।

फोन में 2 जीबी की रैम और 16 जीबी स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा, जिसे 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं लावा Z62 की कीमतों की बात करें, तो इसकी कीमत 6,060 रुपये रखी गई है। यह हैंडसेट असल में लावा Z61 का नेक्स्ट जेनरेशन है, जिसे पिछले साल जुलाई में लांच किया गया था।

Web Title: Lava Z62 Budget Mobile Launched in India with Android 9 Pie, offer free smartphone if you Exchange your Old TV, latest technology news today

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे