Lava ने लॉन्च किया 5 दिन तक बैटरी बैकअप देने वाला फीचर फोन, कीमत 1,900 रुपये

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: November 15, 2018 05:13 PM2018-11-15T17:13:55+5:302018-11-15T17:13:55+5:30

Lava Prime Z फीचर फोन में सिल्क डिजाइन दिया गया है जो फोन के लुक को अच्छा बनाता है। कंपनी का दावा है कि यह फोन 5 दिन का बैटरी बैकअप देगी।

Lava Prime Z feature phone Launched with 2.4-inch QVGA display at Rs 1900 | Lava ने लॉन्च किया 5 दिन तक बैटरी बैकअप देने वाला फीचर फोन, कीमत 1,900 रुपये

Lava Prime Z feature phone Launched

Highlightsलावा प्राइम जेड फीचर फोन में 2.4 इंच QVGA डिस्प्ले दिया गयाफोन की कीमत 1,900 रुपये रखी गई हैब्लैक कलर वेरिएंट में देशभर के 72,000 से ज्यादा रिटेल आउटलेट्स में होगी बिक्री

नई दिल्ली, 15 नवंबर: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी लावा ने अपना नया फीचर फोन बाजार में लॉन्च किया है। कंपनी ने इस फोन को Lava Prime Z नाम से पेश किया है। फोन की कीमत 1,900 रुपये रखी गई है। यह स्मार्टफोन बिक्री के लिए ब्लैक कलर वेरिएंट में देशभर के 72,000 से ज्यादा रिटेल आउटलेट्स में उपलब्ध है। कंपनी ने दावा किया है कि यह फीचर फओन लावा का सबसे अच्छा हैंडसेट है।

Lava Prime Z के फीचर्स

लावा प्राइम जेड फीचर फोन में 2.4 इंच QVGA डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 3डी फ्रंट ग्लास दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 1,200 mAh की बैटरी मौजूद है। फोन के इनबिल्ट स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Lava Prime Z
Lava Prime Z

Lava Prime Z फीचर फोन में सिल्क डिजाइन दिया गया है जो फोन के लुक को अच्छा बनाता है। कंपनी का दावा है कि यह फोन 5 दिन का बैटरी बैकअप देगी।

लावा इंटरनैशनल के प्रॉडक्ट-फीचर फोन, प्रमुख तेजिंदर सिंह ने कहा, 'इस सेगमेंट में प्राइम ज़ेड सबसे ज्यादा बेहतर लुक वाला फोन है। इसका डिज़ाइन पतला है और इससे 5 दिन तक का बैटरी बैकअप मिलता है।' उन्होंने आगे कहा कि जो यूजर्स एक सेकंडरी फोन की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए यह पर्फेक्ट फीचर फोन है।

Web Title: Lava Prime Z feature phone Launched with 2.4-inch QVGA display at Rs 1900

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे