कार्बन ने 6999 रुपये में लॉन्च किया Titanium Frames S7 4G Volte स्मार्टफोन

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: January 15, 2018 06:42 PM2018-01-15T18:42:52+5:302018-01-15T18:48:04+5:30

घरेलू हैंडसेट निर्माता कार्बन मोबाइल्स ने सोमवार को अपना किफायती स्मार्टफोन 'टाइटेनियम फ्रेम�..

Karbonn Titanium Frames S7 With 13 MP Selfie Camera Launched in India | कार्बन ने 6999 रुपये में लॉन्च किया Titanium Frames S7 4G Volte स्मार्टफोन

karbonn

Highlightsयह एंड्रायड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।फोन में 3,000 एमएएच की बैटरी लगी है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर पूरे दिन चलती है। 

घरेलू हैंडसेट निर्माता कार्बन मोबाइल्स ने सोमवार को अपना किफायती स्मार्टफोन 'टाइटेनियम फ्रेम्स एस7' लांच किया, जिसकी कीमत 6,999 रुपये रखी गई है। कार्बन मोबाइल्स के कार्यकारी निदेशक शशिन देवसरे ने एक बयान में कहा, "हमारी नवीनतम पेशकश युवाओं को लक्षित है, जो ऐसा स्मार्टफोन चाहते हैं, जो न सिर्फ उच्च प्रदर्शन क्षमता वाला हो, बल्कि उनकी दैनिक जरूरतों का एक जगह ही समाधान प्रदान करनेवाला भी हो।"

यह मोबाइल फोन ई-कॉमर्स प्लेटफार्म शॉपक्लूज पर उपलब्ध है। यह एंड्रायड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। इसमें 1.45 गीगाहट्र्ज का क्वैड-कोर प्रोसेसर है, जिसके साथ तीन जीबी रैम और 32 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 

कंपनी ने बताया कि यह स्मार्टफोन कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) आधारित पर्सनल असिस्टेंट के साथ आता है, जिसका नाम 'निकी डॉट एआई' है, जो यूजर्स को विभिन्न भुगतान, र्चिार्ज, फिल्म टिकट, स्वास्थ्य और गृह सेवा जैसी सुविधाएं अपने चैनल पार्टनर के माध्यम से मुहैया कराता है। 

कार्बन टाइटेनियम फ्रेम्स एस7 के स्पेसिफिकेशन

इस फोन में 5.5 इंच फुल एचडी आईपीएस (1080 x 1920 पिक्सल )डिस्प्ले है जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले से लैस है। इस स्मार्टफोन में 1.45 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 3 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

बात करें कैमरे की तो, इस स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरे में एचडीआर और प्रो मोड के अलावा फेस डिटेक्शन, ब्यूटी और कई दूसरे मोड हैं।

इस स्मार्टफोन में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित पर्सनल असिस्टेंट निकी भी मौज़ूद है। यह हैंडसेट डुअल सिम सपोर्ट करता है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। कार्बन का यह डिवाइस एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है। फोन का डाइमेंशन 154.3 x76.6x8.2 मिलीमीटर है।

स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। जिसके 120 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम और 20 घंटे तक का टॉक टाइम देने का दावा किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए कार्बन टाइटेनियम फ्रेम्स एस7 में 4जी वीओएलटीई के अलावा, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी (ओटीजी के साथ) जैसे फ़ीचर हैं। इसके अलावा जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी और लाइट सेंसर भी दिए गए हैं।

Web Title: Karbonn Titanium Frames S7 With 13 MP Selfie Camera Launched in India

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे