अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिये छह पैसे प्रति मिनट का शुल्क लेगी जियो, डेटा देकर करेगी भरपाई

By भाषा | Published: October 9, 2019 05:47 PM2019-10-09T17:47:54+5:302019-10-09T17:47:54+5:30

कंपनी ने बयान में कहा कि जब तक किसी कंपनी को अपने उपभोक्ताओं द्वारा किसी अन्य नेटवर्क पर फोन करने के एवज में भुगतान करना होगा, तब तक उपभोक्ताओं से यह शुल्क लिया जाएगा। कंपनी ने कहा कि जियो के फोन या लैंडलाइन पर कॉल करने पर शुल्क नहीं लिया जाएगा।

Jio will charge six paise per minute for calls on other networks, will compensate by giving data | अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिये छह पैसे प्रति मिनट का शुल्क लेगी जियो, डेटा देकर करेगी भरपाई

अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिये छह पैसे प्रति मिनट का शुल्क लेगी जियो, डेटा देकर करेगी भरपाई

Highlightsजियो उपभोक्ताओं से किसी अन्य कंपनी के नेटवर्क पर कॉल करने पर छह पैसे प्रति मिनट की दर से शुल्क लेगी।व्हाट्सऐप और फेसटाइम समेत इस तरह के अन्य मंचों से किये गये फोन कॉल पर भी शुल्क नहीं लगेगा।

रिलायंस जियो उपभोक्ताओं से किसी अन्य कंपनी के नेटवर्क पर कॉल करने पर छह पैसे प्रति मिनट की दर से शुल्क लेगी। कंपनी इसकी भरपाई के लिये उपभोक्ताओं को बराबर मूल्य का मुफ्त डेटा देगी। कंपनी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।

कंपनी ने बयान में कहा कि जब तक किसी कंपनी को अपने उपभोक्ताओं द्वारा किसी अन्य नेटवर्क पर फोन करने के एवज में भुगतान करना होगा, तब तक उपभोक्ताओं से यह शुल्क लिया जाएगा। कंपनी ने कहा कि जियो के फोन या लैंडलाइन पर कॉल करने पर शुल्क नहीं लिया जाएगा।

इसके साथ ही व्हाट्सऐप और फेसटाइम समेत इस तरह के अन्य मंचों से किये गये फोन कॉल पर भी शुल्क नहीं लगेगा। सभी नेटवर्क के इनकमिंग फोन नि:शुल्क रहेंगे। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने इंटरकनेक्ट प्रयोग शुल्क (आईयूसी) को 2017 में 14 पैसे से घटाकर छह पैसे प्रति मिनट कर दिया था।

ट्राई ने कहा था कि जनवरी, 2020 तक इसे समाप्त कर दिया जाएगा। अब ट्राई ने इस बारे में परामर्श पत्र जारी किया है। कंपनी पहली बार उपभोक्ताओं से कॉल का शुल्क लेने वाली है। अभी तक जियो के उपभोक्ताओं को सिर्फ डेटा का शुल्क देना होता था। 

Web Title: Jio will charge six paise per minute for calls on other networks, will compensate by giving data

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Jioजियो