Jio GigaFiber सर्विस  के बारें में आई ये नई खबर, 3 महीनों तक मिलेगा 100 GB डेटा फ्री

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: November 16, 2018 07:32 AM2018-11-16T07:32:43+5:302018-11-16T07:32:43+5:30

रिलायंस जियो का गीगा फाइबर लाने का टार्गेट 1100 कस्बों और 50 मिलियन तक पहुंचाना है। बता दें कि कंपनी ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। खबरों की मानें तो इस सर्विस को कंपनी अगले साल तक शुरू कर सकती है।

Jio GigaFiber service will Launch next year: Plans, Price | Jio GigaFiber सर्विस  के बारें में आई ये नई खबर, 3 महीनों तक मिलेगा 100 GB डेटा फ्री

Jio GigaFiber service will Launch next year

Highlightsरिलायंस जियो का गीगा फाइबर लाने का टार्गेट 1100 कस्बों और 50 मिलियन तक पहुंचाना हैJio GigaFiber सर्विस को दिवाली के बाद शुरू करने की खबरें आई थीइस योजना में कंपनी 500 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक के प्लान्स देने जा रही है

नई दिल्ली, 16 नवंबर: रिलायंस जियो के टेलीकॉम सेक्टर के आने के बाद से यूजर्स के लिए फायदेमंद ऑफर आने लगे हैं। Jio ने यूजर्स को लुभाने के लिए शुरू से ही फ्री सर्विस का ऑफर दिया है। साथ ही सबसे सस्ती कीमतों पर रीचार्ज प्लान ऑफर किया है। यूजर्स की पहली पसंद बन चुके जियो ने इसे बनाए रखने के लिए हर दिन नए ऑफर लाती रहती है। इसी के तहत जियो फ्री इंटरनेट, जियो फीचर फोन के बाद एक बार फिर फ्री गीगा फाइबर सर्विस देने की तैयारी कर रही है।

बता दें कि कंपनी के Jio GigaFiber सर्विस को दिवाली के बाद शुरू करने की खबरें आई थी। लेकिन कुछ वजहों से ऐसा ना हो पाया। जियो गीगा फाइबर सर्विस को लाने का उद्देश्य देश के हर कोने तक फ्री में इंटरनेट सेवा को पहुंचाने का है।

रिलायंस जियो का गीगा फाइबर लाने का टार्गेट 1100 कस्बों और 50 मिलियन तक पहुंचाना है। बता दें कि कंपनी ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। खबरों की मानें तो इस सर्विस को कंपनी अगले साल तक शुरू कर सकती है।

500 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक के होंगे प्लान्स

जियो के GigaFiber योजना की बात करें तो इस योजना में कंपनी 500 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक के प्लान्स देने जा रही है। हर प्लान का अपना अलग-अलग ऑफर होगा जिसे ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि Jio की ओर से इस बारे में अभी तक कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

कंपनी देगी 100 Mbps की स्पीड से 100 GB डेटा 

जियो गीगाफाइबर प्रिव्यू ऑफर के तहत यूजर को पहले के तीन महीने 100 एमबी प्रति सकेंड की स्पीड से 100 जीबी फ्री डेटा दिया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, प्रिव्यू ऑफर के तहत मिलने वाला डेटा प्रति माह के हिसाब से तीन महीने तक दिया जाएगा। यानी कि कंपनी आपको हर महीने 100 जीबी डेटा देगी। जियो गीगाफाइबर सर्विस के लिए यजूर को 4,500 रुपये चुकाने होंगे, जो कि रिफंडेबल होगा। ये एक प्रीव्यू ऑफर है इसके लिए यजूर को कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा। तीन महीने बाद यूजर को शुल्क का भुगतान करना होगा।

Web Title: Jio GigaFiber service will Launch next year: Plans, Price

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे