Airtel ने लॉन्च किया ऐसा प्लान जो कर देगा Jio की छुट्टी

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: September 14, 2018 04:18 PM2018-09-14T16:18:09+5:302018-09-14T16:18:41+5:30

Airtel ने इसी महीने के शुरू में 35 रुपये, 65 रुपये और 95 रुपये के तीन कॉम्बो रीचार्ज पैक भी बाजार में उतारे हैं।

Jio Effect: Airtel launched New Combo Prepaid Plan Rs. 97, Offers 1.5GB data, voice call | Airtel ने लॉन्च किया ऐसा प्लान जो कर देगा Jio की छुट्टी

Airtel ने लॉन्च किया ऐसा प्लान जो कर देगा Jio की छुट्टी

Highlightsइस महीने के शुरुआत में Airtel ने उतारे थे तीन कॉम्बो रीचार्ज पैकAirtel के 97 रुपये वाले प्लान में मिलेगा 1.5 जीबी डेटाएयरटेल का यह प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आएगा

नई दिल्ली, 14 सितंबर: टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने यूजर्स को लुभाने के लिए कम कीमत रीचार्ज प्लान लॉन्च किया है। यह प्लान एक कॉम्बो रीचार्ज पैक है जिसकी कीमत 97 रुपये है। Airtel ने Reliance Jio को टक्कर देने के लिए इस प्लान में डेटा, वॉयस कॉलिंग और लंबी वैलिडिटी की सुविधा दी है। वहीं, एयरटेल ने इसी महीने के शुरू में 35 रुपये, 65 रुपये और 95 रुपये के तीन कॉम्बो रीचार्ज पैक भी बाजार में उतारे थें।

Airtel का 97 रुपये वाला प्लान

एयरटेल के 97 रुपये के कॉम्बो पैक में यूजर्स को 350 मिनट (लोकल, एसटीडी और रोमिंग वॉयस कॉल) मिलेंगे। साथ ही यूजर्स को 1.5 जीबी 3जी/ 4जी डेटा के साथ 200 मैसेज की सुविधा मिलेगी। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। यह रीचार्ज प्लान एयरटेल की वेबसाइट या My Airtel ऐप पर मौजूद है। Airtel का 97 रुपये वाला रीचार्ज प्लान भारत में सभी सर्किल के लिए उपलब्ध है। इस प्लान को आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या फिर My Airtel ऐप के जरिए भी रीचार्ज करा सकते हैं। गौर करने वाली बात यह है कि एयरटेल का नया 97 रुपये वाला प्लान कंपनी के मौजूदा 99 रुपये वाले प्लान को चुनौती देगा।

99 रुपये वाला प्लान

वहीं एयरटेल के 99 रुपये वाले प्लान में इसी साल जून में बदलाव किए गए थे। 99 रुपये वाले प्लान में टेलिकॉम कंपनी अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग वॉयस कॉल ऑफर कर रही है। ग्राहकों को कुल 2 जीबी डेटा भी दिया जा रहा है। इस पैक में 100 एसएमएस भी हर रोज मिलते हैं और इसकी वैधता 28 दिन है।

जियो के 98 रुपये वाले प्लान से टक्कर

वहीं, जियो के प्लान की बात करें तो इसी रेंज में Jio का 98 रुपये वाला प्रीपेड प्लान भी मौजूद है। जियो के इस प्लान में भी ये सभी फायदे मिलते हैं। हालांकि यह अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स के साथ आते हैं। ग्राहकों को 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, 300 एसएमएस जैसी सुविधाएं मिलती है। इसके अलावा जियो के ऐप्स के लिए फ्री एक्सेस भी है। रिलायंस जियो के इस पैक की वैधता भी 28 दिन है।

Web Title: Jio Effect: Airtel launched New Combo Prepaid Plan Rs. 97, Offers 1.5GB data, voice call

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे