iVOOMi के सब-ब्रांड Innelo ने लॉन्च किया अपना पहला स्मार्टफोन Innelo 1, जानें कीमत और फीचर्स

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: September 19, 2018 10:45 AM2018-09-19T10:45:26+5:302018-09-19T10:45:26+5:30

फोन की खासियत की अगर बात करें तो इसे बजट सेगमेंट में पेश किया गया है। 'innelo 1' में नॉच डिस्प्ले के साथ 5.86 इंच की HD+ 19:9 स्क्रीन दी गई है। फोन को चार कलर वेरिएंट 'पर्सियन रेड', 'पैसिफिक ब्लू', 'प्लैटिनम गोल्ड' और 'मिडनाइट ब्लैक' में पेश किया गया है।

iVOOMi’s sub-brand Innelo launches its first smartphone Innelo 1, Priced at Rs 7,499 | iVOOMi के सब-ब्रांड Innelo ने लॉन्च किया अपना पहला स्मार्टफोन Innelo 1, जानें कीमत और फीचर्स

iVOOMi के सब-ब्रांड Innelo ने लॉन्च किया अपना पहला स्मार्टफोन Innelo 1, जानें कीमत और फीचर्स

HighlightsiVOOMi के सब ब्रांड का पहला स्मार्टफोन 'innelo 1' लॉन्चइसे बजट सेगमेंट में पेश किया गया हैएक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन इंडिया पर बिकेगा

नई दिल्ली, 19 सितंबर: चीनी कंपनी iVOOMi का सब ब्रांड Innelo भारतीय स्मार्टफोन बाजार में प्रवेश कर चुका है। कंपनी ने अपने सब ब्रांड Innelo के तहत अपना पहला स्मार्टफोन 'innelo 1' को लॉन्च किया है। इनेलो ने भारतीय बाजार में नए स्मार्टफोन की कीमत 7,499 रुपये रखी है। यूजर्स इस स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं। इसकी बिक्री 18 सितंबर से शुरू हो चुकी है।

फोन की खासियत की अगर बात करें तो इसे बजट सेगमेंट में पेश किया गया है। 'innelo 1' में नॉच डिस्प्ले के साथ 5.86 इंच की HD+ 19:9 स्क्रीन दी गई है। फोन को चार कलर वेरिएंट 'पर्सियन रेड', 'पैसिफिक ब्लू', 'प्लैटिनम गोल्ड' और 'मिडनाइट ब्लैक' में पेश किया गया है।

Innelo 1 के ये हैं स्पेसिफिकेशन

बाजार में 'innelo 1' नाम से आने वाला यह स्मार्टफोन 5.86 इंच HD+ डिस्प्ले के साथ आता है। जिसका रेजोल्यूशन 1520x720 पिक्सल और अस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। इसके अलावा यह हैंडसेट नॉच स्क्रीन के साथ 2.5D कर्व्ड ग्लास में आता है।

इस स्मार्टफोन में फेशियल रिकॉगनिशन फीचर के साथ 3,000 एमएएच की बैटरी लगी है। यह डिवाइस 'स्मार्टमी ओएस 3.0' पर चलता है, जो एंड्रायड 8.1 ओरियो पर आधारित है और फोन में 1.3 गीगाहर्टज का एमटीके 6737H क्वाड-कोर प्रोसेसर लगा है। फोन में 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा इसमें फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर का भी फीचर दिया गया है।

फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए इस स्मार्टफोन में 5P लेंस, सैमसंग सेंसर के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है और इसमें लगे सॉफ्ट फ्लैश के कारण कम रोशनी की स्थिति में भी बेहतरीन फोटोग्राफी की जा सकती है। वहीं, फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें 4P लेंस के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा आपको कैमरे में पोट्रेट मोड, टाइम लैप्स, ब्यूटी मोड, फेस क्यूट आदि भी मिलेगा।

कनेक्टिविटी के लिए फोन में GSM/GPRS/EDGE (900/1800 MHz),वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, यूएसबी, 3जी और 4जी फीचर दिए गए हैं।

Web Title: iVOOMi’s sub-brand Innelo launches its first smartphone Innelo 1, Priced at Rs 7,499

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे