भारत में iPhone XS, XR, XS Max की इतनी होगी कीमत, इस डेट को होंगे लॉन्च

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: September 13, 2018 06:37 PM2018-09-13T18:37:00+5:302018-09-13T18:37:00+5:30

तीनों आईफोन्स में सबसे महंगा iPhone XS Max है जिसमें 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया है। आईफोन XS मैक्स को तीन स्टोरेज वेरिएंट 64जीबी, 256जीबी और 512जीबी में लॉन्च किया गया है।

iPhone XS, XR, XS Max price, launch date and time in India, revealed at Apple Special Event | भारत में iPhone XS, XR, XS Max की इतनी होगी कीमत, इस डेट को होंगे लॉन्च

भारत में iPhone XS, XR, XS Max की इतनी होगी कीमत, इस डेट को होंगे लॉन्च

Highlightsतीनों फोन्स में सबसे महंगा iPhone XS Max हैiPhone XR की शुरुआती कीमत 749 डॉलर (करीब 53,900 रुपये) हैiPhone Xs की शुरुआती कीमत 99,900 रुपये होगी

नई दिल्ली, 13 सितंबर: आखिरकार Apple ने बुधवार को कैलिफॉर्निया के स्टीव जॉब्स थिएटर में अपने तीन iPhones से पर्दा उठा दिया है। उम्मीद के मुताबिक तीनों आईफोन को iPhone XS, iPhone XS Max और iPhone XR नाम से पेश किया गया है। ऐपल ने इन तीनों आईफोन्स के भारतीय कीमतों से भी पर्दा उठा दिया है। इन तीनों फोन्स में सबसे महंगा iPhone XS Max है जिसमें 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया है। आईफोन XS मैक्स को तीन स्टोरेज वेरिएंट 64जीबी, 256जीबी और 512जीबी में लॉन्च किया गया है।

Apple iPhone XR की भारतीय कीमत और उपलब्धता

ऐपल इवेंट में सबसे कम कीमत में iPhone XR को लॉन्च किया गया है। Apple iPhone XR की कीमत 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 749 डॉलर (करीब 53,900 रुपये) है। 128 जीबी वेरिएंट को 799 डॉलर (करीब 57,500 रुपये) और 256 जीबी वेरिएंट को 899 डॉलर  (करीब 64,700 रुपये) में बेचा जाएगा। iPhone XR की प्री-ऑर्डर बुकिंग 19 अक्टूबर से शुरू होगी। यह वाइट, ब्लैक, ब्लू, येलो, रेड और कोरल कलर्स में आएगा। बाजार में इसे 26 अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।

iPhone Xs की भारतीय कीमत और उपलब्धता

कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में iPhone Xs की शुरुआती कीमत 99,900 रुपये होगी। इस कीमत पर आपको 64 जीबी वेरिएंट मिलेगा। वहीं, 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,149 डॉलर (करीब 1,14,900 रुपये) और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,349 डॉलर (करीब 1,34,900 रुपये) होगी। यह आईफोन भी स्पेस ग्रे, सिल्वर और गोल्ड फिनिश कलर्स में मिलेगा।भारत में ये दोनों नए आईफोन 28 सितंबर से मिलेंगे।

iPhone XS Max की भारतीय कीमत और उपलब्धता

iPhone XS Max की कीमत 1,099 डॉलर (करीब 79,000 रुपये) है। इस दाम में 64 जीबी वेरिएंट मिलेगा। मैक्स मॉडल का 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 1,249 डॉलर (करीब 89,800 रुपये) में बेचा जाएगा। 512 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,449 डॉलर (करीब 1,04,200 रुपये) है। आईफोन Xs और  XS Max दोनों आईफोन्स भारत में 28 सितंबर से उपलब्ध होंगे।

Web Title: iPhone XS, XR, XS Max price, launch date and time in India, revealed at Apple Special Event

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे