15000 में मिल रहा है iPhone, आईपैड पर भी 10000 रुपये कैशबैक ऑफर

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: February 9, 2018 05:40 PM2018-02-09T17:40:25+5:302018-02-09T17:50:26+5:30

यह ऑफर 9-14 फरवरी तक है। एप्पल के आधिकारिक स्टोर से आप यह फोन खरीद सकते हैं।

iPhone SE and iPhone 6 With Rs 7000 Cashback, iPads With Rs 10000 Cashback Offer   | 15000 में मिल रहा है iPhone, आईपैड पर भी 10000 रुपये कैशबैक ऑफर

iphone

HighlightsHDFC डेबिट व क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदारी करने पर यूजर्स इस कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं।आईफोन X, आईफोन 8, आईफोन 8 प्लस 12,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है।

अभी हाल में बजट में मोबाइल पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी को बढ़ा दिया गया है। अरुन जेटली ने अपने बजट भाषण के दौरान घोषणा की कि मोबाइल पर लगने वाला कस्टम ड्यूटी 15 से बढ़ाकर 20 फीसदी कर दी गई है। कस्टम ड्यूटी बढ़ने से ब्रांडेंड स्मार्टफोन्स पहले से ज्यादा मंहगे होंगे। लेकिन ठीक इसी समय ऐप्पल कंपनी ने अपने यूजर्स को ध्यान में रखते हुए एचडीएफसी बैंक से करार किया है। इस साझेदारी के तहत HDFC बैंक के यूजर्स को iPhone और iPad पर बड़ा कैशबैक दिया जा रहा है।

एप्पल यूजर्स को आईपैड के वेरिएंट पर 10,000 रुपये कैशबैक और सेलेक्टेड आईफोन मॉडल पर 7,000 रुपये तक का कैशबैक दे रहा है। अपने HDFC डेबिट व क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदारी करने पर यूजर्स इस कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं। आपको बता दें कि कैशबैक का लाभ यूजर्स को EMI ट्रांजैक्शन पर मिलेगा। यह ऑफर 9-14 फरवरी तक है। एप्पल के आधिकारिक स्टोर से आप यह फोन खरीद सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: बजट 2018: मिडिल क्लास को झटका, मोबाइल फोन और TV खरीदने के लिए खर्च करने होंगे ज्यादा पैसे

आईपैड पर मिल रहा डिस्काउंट

9.7 इंच और 32 जीबी (वाई-फाई से लैस) के साथ आने वाले आईपैड को आप 15,000 रुपये में खरीद सकते हैं। इसकी असली कीमत 25,000 रुपये है। इसके अलावा, आईपैड के दूसरे मॉडल पर भी 10,000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है।

आईफोन पर मिल रहा डिस्काउंट

वहीं, आईफोन के SE मॉडल और आईफोन 6 पर भी कंपनी डिस्काउंट दे रही है। आईफोन SE के 32 जीबी वाले वेरिएंट को आप 15,000 रुपये में खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि इसकी असली कीमत 22,000 रुपये है। जबकि आईफोन 6 को छूट के बाद 20,000 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। इसकी असली कीमत 27,000 रुपये है।

आईफोन X, आईफोन 8, आईफोन 8 प्लस भी कम कीमत पर उपलब्ध

बता दें कि एचडीएफसी बैंक के साथ साझेदारी में iPhone X, iPhone 8 और iPhone 8 plus पर 12,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। यह ऑफर 11 मार्च तक चलेगा।

इसे भी पढ़ें: वैलेंटाइन वीक ऑफर: 23,000 रुपये तक के डिस्काउंट पर मिल रहा Redmi, Samsung और Oppo के स्मार्टफोन

आईफोन SE के स्पेसिफिकेशन

आईफोन SE में आईफोन 6S वाले एप्पल A9 चिपसेट और M9 मोशन कोप्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल का आईसाइट (रियर) कैमरा दिया गया है जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेगा। अब तक के सबसे सस्ते आईफोन में ब्लूटूथ 4.2, बेहतर वाई-फाई और एलटीई कनेक्टिविटी फ़ीचर भी हैं। इसमें एप्पल की पहचान बन चुका टच आईडी फिंगरप्रिंट सेंसर भी है और साथ में ऐप्पल पे के लिए सपोर्ट भी। स्मार्टफोन का डिस्प्ले 4 इंच का है और यह दो स्टोरेज वेरिएंट- 16 जीबी और 64 जीबी में उपलब्ध है।

Web Title: iPhone SE and iPhone 6 With Rs 7000 Cashback, iPads With Rs 10000 Cashback Offer  

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे