Internet Strength Report: भूटान, बांग्लादेश, मालदीव, श्रीलंका और नेपाल से पीछे भारत, रिपोर्ट में खुलासा, दक्षिण एशिया में भारत 43 प्रतिशत के कुल स्कोर के साथ छठे स्थान पर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 9, 2023 03:20 PM2023-08-09T15:20:45+5:302023-08-09T15:23:56+5:30

Internet Strength Report: इंटरनेट सोसायटी ने कहा कि एक जुझारू या मजबूत इंटरनेट कनेक्शन खराबी या सामान्य परिचालन में चुनौतियों के बीच एक स्वीकार्य स्तर की सेवा को कायम रखता है।

Internet Strength Report India lags behind Bhutan, Bangladesh Maldives, Sri Lanka and Nepal in terms India ranks sixth in South Asia with overall score of 43 per cent | Internet Strength Report: भूटान, बांग्लादेश, मालदीव, श्रीलंका और नेपाल से पीछे भारत, रिपोर्ट में खुलासा, दक्षिण एशिया में भारत 43 प्रतिशत के कुल स्कोर के साथ छठे स्थान पर

file photo

Highlightsसोसायटी ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था के लिए इंटरनेट कनेक्टविटी अनिवार्य है।दक्षिण एशिया में भारत 43 प्रतिशत के कुल स्कोर के साथ छठे स्थान पर है। रिपोर्ट में इंटरनेट के बुनियादी ढांचे, प्रदर्शन, सुरक्षा और बाजार के अनुरूप तैयारियों पर गौर किया गया है।

Internet Strength Report: इंटरनेट की ‘मजबूती’ के मामले में भारत पड़ोसी देशों भूटान, बांग्लादेश और यहां तक कि नेपाल से भी पीछे है। एक वैश्विक गैर-लाभकारी संगठन की जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। इंटरनेट सोसायटी ने कहा कि एक जुझारू या मजबूत इंटरनेट कनेक्शन खराबी या सामान्य परिचालन में चुनौतियों के बीच एक स्वीकार्य स्तर की सेवा को कायम रखता है।

इसके साथ ही सोसायटी ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था के लिए इंटरनेट कनेक्टविटी अनिवार्य है। रिपोर्ट कहती है कि इंटरनेट की मजबूती के मामले में दक्षिण एशिया में भारत 43 प्रतिशत के कुल स्कोर के साथ छठे स्थान पर है। इस सूची में भारत का स्थान भूटान (58 प्रतिशत), बांग्लादेश (51 प्रतिशत), मालदीव (50 प्रतिशत), श्रीलंका (47 प्रतिशत) और नेपाल (43 प्रतिशत) के बाद है।

इस रिपोर्ट में इंटरनेट के बुनियादी ढांचे, प्रदर्शन, सुरक्षा और बाजार के अनुरूप तैयारियों पर गौर किया गया है। सूची में हालांकि, भारत का स्थान पाकिस्तान से बेहतर है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सुरक्षा के मामले में भारत का स्थान औसत से बेहतर है। दुनिया में भारत आईपीवी6 को अपनाने के मामले में सबसे आगे है।

सुरक्षा के मामले में भारत को 66 प्रतिशत अंक मिले हैं, वहीं जब बात बुनियादी ढांचे की आती है, तो ये अंक घटकर 31 प्रतिशत पर आ जाते हैं। बाजार तैयारियों के मामले में भारत को 35 प्रतिशत अंक मिले हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में निर्णय लेने वाले लोग इसके जरिये अपने इंटरनेट परिवेश की ताकत और कमजोरियों के बारे में जान सकते हैं। 

 

Web Title: Internet Strength Report India lags behind Bhutan, Bangladesh Maldives, Sri Lanka and Nepal in terms India ranks sixth in South Asia with overall score of 43 per cent

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे