Facebook हटाएगा 'टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन' से बग

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: February 19, 2018 11:43 AM2018-02-19T11:43:35+5:302018-02-19T11:47:31+5:30

लोगों ने फेसबुक से पूछा कि इन नोटिफिकेशन पर उनकी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर स्टेटस अपडेट के रूप में क्यों दिख रही है।

Facebook Two-factor authentication spam was caused by a bug | Facebook हटाएगा 'टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन' से बग

Facebook हटाएगा 'टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन' से बग

Highlightsफेसबुक ने स्वीकार किया है कि यह बग है।कंपनी ने कहा इसे जल्द ही दूर कर लिया जाएगा।

नई दिल्ली, 19 फरवरी। सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक से कई यूजर्स को टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन सिक्योरिटी फीचर के लिए नोटिफिकेशन भेजे जा रहे हैं। फेसबुक में अपना फोन नंबर देने वाले कई यूजर्स को ऑथेंटिकेशन के लिए कंपनी की ओर से यूजर्स को गैर-सुरक्षा-संबंधी नोटिफिकेशन मिल रहे हैं। कंपनी के लिए टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन दूसरे सिक्योरिटी लेयर के तौर पर काम करता है। यहां सोचने वाली बात ये हैं कि यूजर्स को मिलने वाला एसएमएस किसी सिक्योरिटी फीचर से संबंधित नहीं है।

कंपनी ने स्वीकार किया है कि यह बग है तथा वादा किया है कि इसे जल्द ही दूर कर लिया जाएगा। जिन लोगों ने इस नोटिफिकेशन पर प्रतिक्रिया दी, उन्हें फेसबुक पर अपना स्टेटस अपडेट करने के लिए कहा गया, ताकि सभी लोग उसे देख सकें।



फेसबुक के मुख्य सुरक्षा अधिकारी एलेक्स स्टामोस ने शुक्रवार देर रात एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, "हमारा इरादा इन फोन नंबरों पर गैर-सुरक्षा संबंधी एसएमएस नोटिफिकेशंस भेजने का नहीं था, और इन संदेशों से होने वाली किसी भी असुविधा के लिए मुझे खेद है।"

लोगों ने फेसबुक से पूछा कि इन नोटिफिकेशन पर उनकी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर स्टेटस अपडेट के रूप में क्यों दिख रही है।

स्टामोस ने कहा, "सालों तक, स्मार्टफोन की सर्वव्यापकता से पहले, हमने मैसेज के माध्यम से फेसबुक पर पोस्ट साझा करने का समर्थन किया था, लेकिन यह फीचर इन दिनों काफी कम उपयोगी है। जिसका नतीजा है कि हम जल्द ही इस प्रणाली को बंद करने जा रहे हैं।"

फेसबुक अधिकारी ने कहा, "हम यह सुनिश्चित करने पर काम कर रहे हैं कि जिन लोगों ने दो तरीकों के प्रमाणीकरण के लिए साइन अप किया है, उन्हें तब तक हमसे गैर-सुरक्षा संबंधी नोटिफिकेशंस प्राप्त न हो, जब तक कि उन्होंने इसके लिए विशेष रूप से हमसे उल्लेख किया हो।" उन्होंने कहा, "मैं एक बार फिर इसे दोहराना चाहूंगा कि यह जानबूझकर नहीं था। यह एक बग था।"

Web Title: Facebook Two-factor authentication spam was caused by a bug

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे