इंस्टाग्राम में हुआ बड़ा बदलाव, अब इस्तेमाल से पहले देनी होगी ये जानकारी

By भाषा | Published: December 5, 2019 11:14 AM2019-12-05T11:14:03+5:302019-12-05T11:14:03+5:30

Instagram now ask new user to Provide their Age, latest Technology News in Hindi | इंस्टाग्राम में हुआ बड़ा बदलाव, अब इस्तेमाल से पहले देनी होगी ये जानकारी

इंस्टाग्राम में हुआ बड़ा बदलाव, अब इस्तेमाल से पहले देनी होगी ये जानकारी

Highlightsइंस्टाग्राम के नए यूजर्स को अब यह प्रमाणित करना होगा कि उनकी उम्र कम से कम 13 वर्ष हैइससे बच्चे सुरक्षित रहेंगे और उपयोगकर्ताओं को उनकी उम्र के लिहाज से अनुभव मिल सकेगा

फोटो शेयरिंग ऐप और सोशल मीडिया इंस्टाग्राम ने कहा है कि उसके नए उपयोगकर्ताओं को अब यह प्रमाणित करना होगा कि उनकी उम्र कम से कम 13 वर्ष है। फेसबुक के स्वामित्व वाले सोशल नेटवर्क ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य अपनी नीतियों और अमेरिकी कानून का अनुपालन करना है जिसके तहत किसी भी यूजर की आयु कम से कम 13 वर्ष होनी चाहिए।

Instagram ने एक ब्लॉग में कहा, ‘‘यह सूचना मांगने से हम कम उम्र के लोगों को इंस्टाग्राम से जुड़ने से रोक सकेंगे। इससे बच्चे सुरक्षित रहेंगे और उपयोगकर्ताओं को उनकी उम्र के लिहाज से अनुभव मिल सकेगा।’’ कंपनी ने कहा कि आयु संबंधी जानकारी को दूसरे लोग नहीं देख सकेंगे।

हालांकि यह साफ नहीं है कि कंपनी इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करने के इच्छुक लोगों को आयु संबंधी गलत जानकारी देने से कैसे रोकेगी। गलत जानकारी देना सोशल मीडिया के लिए लगातार एक चुनौती बनी हुई है।

Web Title: Instagram now ask new user to Provide their Age, latest Technology News in Hindi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे