भारत में सबसे ज्यादा बिके ये 3 स्मार्टफोन, पहले नंबर पर रही ये कंपनी

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: October 26, 2018 08:16 AM2018-10-26T08:16:02+5:302018-10-26T08:47:36+5:30

List of India's most selling smartphones company: काउंटरप्वाइंट रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, इसी साल लॉन्च हुए वनप्लस 6, सैमसंग Galaxy Note 9 और सैमसंग Galaxy A8 Star की भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिक्री हुई है।

India's most selling smartphones company, OnePlus, Samsung, Apple | भारत में सबसे ज्यादा बिके ये 3 स्मार्टफोन, पहले नंबर पर रही ये कंपनी

India's most selling smartphones company, OnePlus, Samsung, Apple

Highlightsप्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट में सैमसंग रही दूसरे नंबर परवनप्लस 6, सैमसंग Galaxy Note 9 और Galaxy A8 Star की भारत में सबसे ज्यादा बिक्रीएप्पल दूसरी बार 25 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ तीसरे नंबर पर रही

नई दिल्ली, 26 अक्टूबर: भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एक बार फिर से चाइनीज कंपनी का दबदबा बना हुआ है। चीनी कंपनी Oneplus एक बार फिर से स्मार्टफोन बाजार में पहली पसंद पर बन चुका है। हांगकांग स्थित रिसर्च कंपनी काउंटरप्वाइंट रिसर्च ने इस बात की जानकारी दी है। काउंटरप्वाइंट रिसर्च ने बताया कि वनप्लस लगातार 2 तिमाही से टॉप पर रही है। वनप्लस ने अभी तक भारतीय बाजार में 30 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की है।

इन तीन प्रीमियम स्मार्टफोन की हुई सबसे ज्यादा बिक्री 

काउंटरप्वाइंट रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, इसी साल लॉन्च हुए वनप्लस 6, सैमसंग Galaxy Note 9 और सैमसंग Galaxy A8 Star की भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिक्री हुई है। चीनी कंपनी का यह प्रीमियम स्मार्टफोन मई 2018 में लॉन्च हुआ था। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 इस साल अगस्त में लॉन्च हुआ था। सैमसंग गैलेक्सी ए8 स्टार भी अगस्त 2018 में लॉन्च किया गया।

प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट में सैमसंग रही दूसरे नंबर पर

भारतीय बाजार में वनप्लस के टॉप पर पहुंचने के बाद साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने दूसरा नंबर हासिल किया है। कंपनी ने प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट में 28 फीसदी बाजार हिस्सेदारी प्राप्त की है। वहीं, अमेरिकी टेक दिग्गज कंपनी एप्पल दूसरी बार 25 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ तीसरे नंबर पर रही है। पिछली तिमाही में Apple की बाजार हिस्सेदारी में बढ़ोतरी हुई है। काउंटरप्वाइंट की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में iPhone XS, XS Max के लॉन्च होने से कंपनी को काफी मदद मिली है।

English summary :
In the Indian smartphone market, the Chinese company is once again dominated. Chinese company Oneplus has once again become the first choice in the smartphone market. Hong Kong-based research company Counterpoint Research has informed about this. Counterpoint Research said that OnePlus has been at the top for 2 consecutive quarters. Oneplus has so far received 30% stake in the Indian market.


Web Title: India's most selling smartphones company, OnePlus, Samsung, Apple

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे