Warning: Google Chrome यूजर्स को सरकारी एजेंसी की चेतावनी, अगर जल्द ही ये न किया तो आपके साथ हो सकता है साइबर फ्रॉड

By आजाद खान | Published: December 15, 2021 06:19 PM2021-12-15T18:19:14+5:302021-12-15T18:26:16+5:30

इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) का कहना है कि Google Chrome में वल्नेरेबिलिटी पाए गए हैं जिससे आपके साथ साइबर फ्रॉड होने की आशंका है।

indian agency cert in issues warning to google chrome user fix this Vulnerability to avoid cyber crime | Warning: Google Chrome यूजर्स को सरकारी एजेंसी की चेतावनी, अगर जल्द ही ये न किया तो आपके साथ हो सकता है साइबर फ्रॉड

Warning: Google Chrome यूजर्स को सरकारी एजेंसी की चेतावनी, अगर जल्द ही ये न किया तो आपके साथ हो सकता है साइबर फ्रॉड

Highlightsइस पर दावा करते हुए CERT-In ने कहा कि गूगल क्रोम ब्राउजर्स में बहुत से वल्नेरेबिलिटी पाए गए हैं।वहीं इसको फिक्स करते हुए गूगल का कहना है कि क्रोम स्टेबल चैनल को Windows, Mac और Linux के लिए 96.0.4664.93 में अपडेट कर दिया गया है।गूगल और CERT-In द्वारा Google Chrome को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करने की सलाह दी जा रही है।

भारत: आईटी मिनिस्ट्री के तहत आने वाली सरकारी एजेंसी द्वारा Google Chrome इंटरनेट ब्राउजर इस्तेमाल करने वाले यूजर को चेतावनी दी गई है। इस चेतावनी के तहत एजेंसी ने आम यूजर को यह अगाह किया है कि उनके सिस्टम के साथ छेड़छाड़ किया जा सकता है। वहीं इस मामले में गूगल ने यह साफ किया है कि अब Google Chrome के यूजर को घबड़ाने की बात नहीं है,  Chrome के लेटेस्ट अपडेट में इस समस्या का समाधान कर दिया गया है। तो एजेंसी द्वारा जारी इस अलर्ट का क्या है मतलब और कितना खतरनाक हो सकता है यह आम यूजर के
सिस्टम के साथ छेड़छाड़, यही नहीं क्या करना होगा आपको अगर रखना है अपना सिस्टम सेफ तो, आइए इसके बारे में जानते हैं। 

क्या कहना है सरकारी एजेंसी CERT-In का 

मामले में सरकारी एजेंसी CERT-In का कहना है कि हाल में ही Google Chrome के यूजर में बहुत सारे वल्नेरेबिलिटी पाए गए हैं। एजेंसी का दावा है कि हैकर इस वल्नेरेबिलिटी का फायदा उठाकर आपके सिस्टम के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं, जिससे आपकी नीजि जानकारी भी उनके पास पहुंच सकती है। CERT-In ने यह भी कहा कि इस वल्नेरेबिलिटी का इस्तेमाल कर हैकर आपके साथ साइबर फ्रॉड भी कर सकते हैं। 

आम यूजर को क्या करना होगा

हालांकि इस मामले में बयान देते हुए Google ने इस वल्नेरेबिलिटी को फिक्स करने की बात कही है। Google का कहना है कि इसे फिक्स करने के लिए आम यूजर को अपना Google Chrome को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करना होगा। कंपनी ने दावा करते हुए कहा कि क्रोम स्टेबल चैनल को Windows, Mac और Linux के लिए 96.0.4664.93 में अपडेट किया गया है। उसने आगे यह भी कहा कि Google Chrome के लेटेस्ट अपडेट में इस वल्नेरेबिलिटी और इससे जुड़े 22 और भी समस्याओं को उसने फिक्स कर दिया गया है। यूजर को अपना सिस्टम अब बस लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करना होगा और उसके बाद बिना किसी परेशानी से वे Google Chrome को यूज कर सकते हैं। 

Web Title: indian agency cert in issues warning to google chrome user fix this Vulnerability to avoid cyber crime

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे