Idea का जबरदस्त प्रीपेड प्लान, यूजर्स को मिलेगा 1 GB Data और 300 मिनट वॉयस कॉल

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: July 28, 2018 05:13 PM2018-07-28T17:13:23+5:302018-07-28T17:13:23+5:30

Idea ने अपने यूजर्स के लिए 75 रुपये का एक नया प्रीपेड पैक लॉन्च किया है। इस पैक में यूजर को वॉयस कॉल, डेटा और एसएमएस की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

Idea launch 75 rupee prepaid plan gets One GB Data and 300 minutes | Idea का जबरदस्त प्रीपेड प्लान, यूजर्स को मिलेगा 1 GB Data और 300 मिनट वॉयस कॉल

Idea का जबरदस्त प्रीपेड प्लान, यूजर्स को मिलेगा 1 GB Data और 300 मिनट वॉयस कॉल

Idea ने अपने यूजर्स के लिए 75 रुपये का एक नया प्रीपेड पैक लॉन्च किया है। इस पैक में यूजर को वॉयस कॉल, डेटा और एसएमएस की सुविधा पूरे 28 दिनों तक के लिए मिलती है। बता दें कि यह नया पैक उन आइडिया सब्सक्राइबर के लिए जो अपने नंबर को दूसरे नेटवर्क पर पोर्ट करवाने के बारे में सोच रहे हैं। 

आइडिया के 75 रुपये वाले इस रिचार्ज पैक में यूजर को मिलेंगे 300 मिनट लोकल,एसटीडी और रोमिंग कॉल करने के लिए इसके साथ ही 1 जीबी डेटा भी मिलेगा और 100 एसएमएस भी जिसकी वैधता 28 दिनों की है। टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार 75 रुपये वाला आइडिया का यह पैक कंपनी के 4जी सर्कल में उपलब्ध है। आइडिया की वेबसाइट पर दिल्ली सर्कल में भी उपलब्ध है। लेकिन ऑफर में मुफ्त 100 एसएमएस नहीं नज़र आया। माय आइडिया ऐप पर भी यह पैक बिना एसएमएस सुविधा के नज़र आया।

रिलायंस जिओ के 98 रुपये वाले रिचार्ज में भी यूजर को अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ 2 जीबी डेटा मिलता है और जियो ऐप्स के मुफ्त सब्सक्रिप्शन के साथ 300 एसएमएस भी मुफ्त मिलते हैं। इसके साथ ही दूसरी तरफ आइडिया के इस नए प्रीपेड पैक लॉन्च किये जाने से ठीक पहले ही Vodafone ने अपने 47 रुपये वाला पैक अपग्रेड किया था। इस पैक में 125 मिनट वॉयस कॉल, 500 एमबी डेटा और 50 एसएमएस मिलते हैं।

साथ ही एयरटेल ने भी हाल ही में अपने 99 रुपये वाले प्रीपेड पैक को अपग्रेड किया था। जिसमे अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 2 जीबी डेटा मिलता है। इससे पहले BSNL ने मई के महीने में 98 रुपये का प्रीपेड पैक लॉन्च किया था। जिसमे यूज़र को 1.5 जीबी डेटा प्रति दिन मिलता है लेकिन इस पैक में वॉयस कॉल जैसी कोई सुविधा नहीं है। 

(रिपोर्ट- वंदना यादव)

Web Title: Idea launch 75 rupee prepaid plan gets One GB Data and 300 minutes

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे