iBall ने लॉन्च किया 7000mAh बैटरी के साथ नया टैबलेट, 22 भाषाओं को करता है सपोर्ट

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: November 13, 2018 06:11 PM2018-11-13T18:11:13+5:302018-11-13T18:11:13+5:30

आईबॉल के इस नए हैंडसेट की खासियत है कि इसमें 7000mAh बैटरी दी गई। कंपनी का दावा है कि फोन में 20 दिन तक स्टैंडबाय टाइम, 26 घंटे तक टॉक टाइम, 6 घंटे तक वीडियो प्लेबैक और 23 घटे तक ऑडियो प्लेबैक टाइम मिलेगा।

iBall Slide Elan 3x32 Launched In India With 7,000mah Battery | iBall ने लॉन्च किया 7000mAh बैटरी के साथ नया टैबलेट, 22 भाषाओं को करता है सपोर्ट

Iball Slide Elan 3x32 Launched

Highlightsयह टैबलेट 22 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता हैआईबॉल ने 10 इंच डिस्प्ले के साथ इस टैबलेट को पेश किया हैभारत में आईबॉल के नए टैबलेट की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है

नई दिल्ली, 13 नवंबर: भारतीय कंपनी iBall ने बाजार में अपना नया टैबलेट Slide Elan 3x32 लॉन्च कर दिया है। आईबॉल ने 10 इंच डिस्प्ले के साथ इस टैबलेट को पेश किया है जो कि ब्लैक फिनिश में आता है। यह टैबलेट 22 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। आईबॉल के इस नए हैंडसेट की खासियत है कि इसमें 7000mAh बैटरी दी गई। कंपनी का दावा है कि फोन में 20 दिन तक स्टैंडबाय टाइम, 26 घंटे तक टॉक टाइम, 6 घंटे तक वीडियो प्लेबैक और 23 घटे तक ऑडियो प्लेबैक टाइम मिलेगा।

iBall Slide Elan 3x32 की कीमत

भारत में आईबॉल के नए टैबलेट की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है। आईबॉल के इस टैबलेट को देशभर के रिटेल आइटलेट्स के साथ-साथ चुनिंदा ऑनलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।

Iball Slide Elan 3x32
Iball Slide Elan 3x32

iBall Slide Elan 3x32 के स्पेसिफिकेशन्स

आईबॉल स्लाइड एलन 3x32 में 10.1 इंच आईपीएस एचडी (1280x800 पिक्सल) डिस्प्ले है। फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर व 3 जीबी रैम है। टैबलेट में 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। टैबलेट को मैट फिनिश के साथ जेट ब्लैक रंग में लॉन्च किया गया है। फोन में आगे की तरफ बेजल हैं और रियर पर स्पीकर ग्रिल दी गई है। डिवाइस में ऑन-स्क्रीन नेविगेशन बटन दिए गए हैं।

यह टैबलेट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। डिवाइस में 7000mAh की बैटरी है जिससे 6 घंटे तक वीडियो प्लेबैक, 23 घंटे तक ऑडियो प्लेबैक और 20 घंटे तक स्टैंडबाय टाइम मिलने का दावा किया गया है। फोटोग्राफी के लिए आईबॉल ने अपने टैबलेट में ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल रियर सेंसर दिया है। स्मार्टफोन में 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। 

बात करें कनेक्टिविटी की तो आईबॉल स्लाइड एलन 3x32 में वाई-फाई, हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ, कास्ट स्क्रीन, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, माइक्रो-यूएसबी (ओटीजी सपॉर्ट के साथ) और एक माइक्रो एचडीएमआई पोर्ट दिया गया है। टैबलेट में असमी, बंगाली, बोडो, डोगरी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, कश्मीरी, कोंकणी, मैथिली, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, नेपाली, उड़िया, पंजाबी, संस्कृत, संताली, सिंधी, तमिल, तेलगू और उर्दू के लिए सपॉर्ट मिलता है।

Web Title: iBall Slide Elan 3x32 Launched In India With 7,000mah Battery

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे