Huawei Mate 20 और Huawei Mate 20 Pro लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

By गुलनीत कौर | Published: October 17, 2018 11:18 AM2018-10-17T11:18:31+5:302018-10-17T11:18:31+5:30

26 अक्टूबर से इन फोन को कंपनी द्वारा बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।

Huawei Mate 20, Huawei Mate 20 Pro, Huawei Mate 20 X launched, specifications, price and other features | Huawei Mate 20 और Huawei Mate 20 Pro लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Huawei Mate 20 और Huawei Mate 20 Pro लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी huawei द्वारा मंगलवार को लंदन में आयोजित एक इवेंट के दौरान अपने तीन स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। कंपनी ने अपनी नई Mate सीरीज के Huawei Mate 20, Huawei Mate 20 Pro और Huawei Mate 20 X से पर्दा उठाया है। यह तीनों स्मार्टफोन लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और फीचर से लैस बताए जा रहे हैं। 

लॉन्च किए गए इन फोन की खासियत की बता करें तो इन स्मार्टफोन को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 40 वॉट हुवावे सुपरचार्ज टेक्नोलॉजी और लेटेस्ट हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर से लैस बनाया गया है। तीनों स्मार्टफोन में सबसे महंगा हुआवे मेट 20 प्रो बताया जा रहा है।

हुआवे मेट 20 और मेट 20 प्रो दोनों को पांच अलग अलग रंगों में लॉन्च किया गया है - ग्रीन, मिडनाइट ब्लू, पिंक गोल्ड, ट्वाइलाइट और ब्लैक। यह फोन बहरहाल इंटरनेशनल मार्केट में ही लॉन्च हुए हैं और आने वाली तारीख 26 अक्टूबर से चीन समेत यूरोप के कई देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध करा डाई जाएंगे। आइए एक नजर डालते हैं हुआवे मेट 20 और मेट 20 प्रो के स्पेसिफिकेशन पर और जानते हैं दोनों में से कौन सा फोन है आपके लिए बेहतर।

हुआवे मेट 20 के स्पेसिफिकेशन

जल्द ही बाजार में आ रहे हुआवे मेट 20 की खासियत है इसका ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप। जो कि बेहतरीन तस्वीरें क्लिक करने में सक्षम बताया जा रहा है। डिटेल में फोन के फीचर्स की बात करें तो यह फोन 6.53 इंच के फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आता है। रेजोल्यूशन 1080x2244 पिक्सल है। फोन को हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर के साथ डुअल एआई प्रोसेसर का पॉवर दिया गया है।

इसके अलावा यह फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई से लैस बताया जा रहा है। फोन में 4जीबी रैम है। कैमरा की बात करें तो फोन के रियर में तीन कैमरा हैं - 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर, 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर और तीसरा है 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस। इसके साथ फ्रंट में 24 मेगापिक्सल का कैमरा है।

फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी है। बेहतरीन बैटरी बैकअप के लिए यह फोन 40 वॉट हुवावे सुपरचार्ज टेक्नोलॉजी से लैस है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में यह फोन 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट की सुविधा के साथ आया है।

Huawei Mate 20 की कीमत: इंटरनेशनल मार्केट में इस फोन के 4जीबी वैरिएंट की कीमत 799 यूरो बताई जा रही है और 6जीबी वैरिएंट 849 यूरो का मिल सकता है। बहरहाल भारतीय कीमत और भारत में फोन की उपलब्धि पर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

ये भी पढ़ें: Airtel ने लॉन्च किया नया प्रीपेड प्लान, 2 महीने से अधिक की वैलिडिटी के साथ Jio के इस प्लान को देगा टक्कर

हुआवे मेट 20 प्रो के स्पेसिफिकेशन

हुआवे मेट 20 प्रो में 6.39 इंच का क्वाडएचडी + कर्व्ड ओलेड डिस्प्ले है। यह फोन आपको 1440x3120 पिक्सल का रेजोल्यूशन प्रदान करेगा। इस फोन की खासियत इसका इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है जो कि इस सीरीज के फोन के इकलौते मॉडल में ही दिया गया है।

प्रोसेसर की बात करें तो यह फोन हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर से लैस है। इस फोन में भी एंड्रॉयड 9.0 पाई वर्जन डाला गया है। कैमरा के मामले में इस फोन को भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप का फीचर दिया गया है। फोन के रियर में 40 मेगापिक्सल का प्राइमरी वाइड एंगल लेंस, 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 8 मेगापिक्सल का 3X टेलीफोटो लेंस दिया गया है। फ्रंट में 24 मेगापिक्सल का आरजीबी सेल्फी कैमरा है।

फोन के बैटरी पॉवर को थोड़ा बढाते हुए 4,200 एमएएच कर दिया गया है। साथ ही यह फोन 15 वॉट फास्ट वायरलेस चार्जिंग के सपोर्ट से भी युक्त है। कनेक्टिविटी के मामले में इस फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, आदि दिया गया है।

Huawei Mate 20 Pro की कीमत: यह फोन पिछले मोड से महंगा है। इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत 1,049 यूरो बताई जा रही है। यह फोन केवल 6जीबी रैम के वैरिएंट में ही उपलब्ध होगा।

English summary :
Chinese smartphone maker Huawei launched its three smartphones during an event held in London on Tuesday. The company has unveiled its new Mate Series Huawei Mate 20, Huawei Mate 20 Pro and Huawei Mate 20X. These three smartphones are being equipped with latest technology and features. Know the price, specifications and features of Huawei Mate 20 series, Huawei Mate 20 Pro and Huawei Mate 20X.


Web Title: Huawei Mate 20, Huawei Mate 20 Pro, Huawei Mate 20 X launched, specifications, price and other features

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे