अब लैंडलाइन नंबर से भी चला सकेंगे WhatsApp, ये हैं 4 स्टेप्स

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: April 11, 2019 07:14 AM2019-04-11T07:14:40+5:302019-04-11T07:14:40+5:30

लेकिन हम आपको बता रहे हैं कि आप अपने लैंडलाइन नंबर से भी WhatsApp को कनेक्ट कर सकते हैं। जी हां, ये सच है। इसके लिए आपको अपना मोबाइल नंबर भी किसी के साथ शेयर नहीं करना पड़ेगा।

How to use WhatsApp with your Landline, without mobile number | अब लैंडलाइन नंबर से भी चला सकेंगे WhatsApp, ये हैं 4 स्टेप्स

How to use WhatsApp with your Landline

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp का इस्तेमाल दुनियाभर में 1.5 करोड़ यूजर्स करते हैं। व्हाट्सऐप अपने यूजर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए रोजाना नए-नए फीचर रोल आउट करता रहता है। व्हाट्सऐप का इस्तेमाल यूजर्स कॉल, वीडियो और चैट के लिए करते हैं। इसके अलावा यूजर्स अपने कॉन्टैक्ट को अनलिमिटेड इमेज भेज सकते हैं।

WhatsApp का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को एक स्मार्टफोन, इंटरनेट और मोबाइल नंबर की जरूरत होती है। यहां तक कि अब व्हाट्सऐप का यूज फीचर फोन Jio Phone और Nokia 8110 में भी चला सकते हैं।

whatsapp
whatsapp

लेकिन हम आपको बता रहे हैं कि आप अपने लैंडलाइन नंबर से भी WhatsApp को कनेक्ट कर सकते हैं। जी हां, ये सच है। इसके लिए आपको अपना मोबाइल नंबर भी किसी के साथ शेयर नहीं करना पड़ेगा।

सबसे पहले बता दें कि इस फीचर का फायदा व्हाट्सऐप बिजनेस ऐप यूजर्स ही उठा सकते हैं। इस फीचर की मदद से व्यापारी अपने लैंडलाइन नंबर से अपना WhatsApp ऑपरेट कर सकते हैं। इस फीचर की एक और खास बात है कि इससे यूजर्स का पर्सनल मोबाइल नंबर अनचाहे लोगों के साथ शेयर नहीं होता।

whatsapp
whatsapp

तो आइए जानते हैं पूरे प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप...

स्टेप-1

इसके लिए आपको सबसे पहले फोन में नॉर्मल व्हाट्सऐप या बिजनेस ऐप को डाउनलोड करना होगा। अब इसे अपने मोबाइल फोन, टैबलेट या लैपटॉप पर ओपन कर लें।

whatsapp-business
whatsapp-business

स्टेप- 2

ऐप को ओपन करने के बाद व्हाट्सऐप आपसे आपका कंट्री कोड और आपके 10 डिजिट वाला मोबाइल नंबर मांगता है। आप यहां अपना लैंडलाइन नंबर भी एंटर करें।

whatsapp-business
whatsapp-business

स्टेप-3

नंबर एंटर करने के बाद आपका नंबर वेरिफाई किया जाएगा। इसले लिए कॉल या SMS का ऑप्शन मिलेगा। लेकिन SMS भेजने पर वेरिफिकेशन फेल हो जाएगा। इसके बाद आपको Call Me का ऑप्शन मिलेगा। इस पर आपको टैप करना होगा। इसके बाद वेरिफिकेशन प्रोसेस आगे बढ़ेगा।

whatsapp-business
whatsapp-business

स्टेप-4

कॉल ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद आपके लैंडलाइन नंबर पर एक कॉल आएगी, जिसमें आपको 6 डिजिट वाला वेरिफिकेशन कोड बताया जाएगा। इसके बाद आप इस वेरिफिकेशन कोड को ऐप में एंटर करके आगे के प्रोसेस में पहुंच जाएंगे। इसके बाद आप प्रोफाइल फोटो, नेम और बाकी डिटेल एंटर करके आप आसानी से व्हाट्सऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

whatsapp-business
whatsapp-business

Web Title: How to use WhatsApp with your Landline, without mobile number

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे