गूगल का ये एप आपके चारों तरफ बना देगा 2 मीटर का घेरा, कोरोना से बचाव में करेगा मदद

By रजनीश | Published: May 31, 2020 12:09 PM2020-05-31T12:09:46+5:302020-05-31T12:09:46+5:30

गूगल ने इस ऐप के बारे में बताते हुए कहा, 'Sodar ऐप WebXR का इस्तेमाल करता है और आपके आसपास विजुअल डिस्टेंसिंग गाइडलाइन्स दिखाता है।' 

HOW TO USE GOOGLE'S AR TOOL SODAR TO MAINTAIN SOCIAL DISTANCING DURING COVID-19 PANDEMIC | गूगल का ये एप आपके चारों तरफ बना देगा 2 मीटर का घेरा, कोरोना से बचाव में करेगा मदद

फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया

Highlightsगूगल के इस ऐप का नाम Sodar रखा गया है और इसे लोगों के बीच फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाए रखने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है।इस ऐप की मदद से पता चल जाएगा कि कोई दूसरा व्यक्ति दो मीटर की दूरी के अंदर खड़ा है और डिस्टेंसिंग को फॉलो नहीं कर रहा है। 

कोरोना वायरस से बचाव के लिए फिजिकल डिस्टेंसिंग पर जोर दिया जा रहा है। इसमें लोगों को एक दूसरे से उचित दूरी बनाए रखने की सलाह दी जा रही है। अब गूगल ने भी कोरोना से बचाव में लोगों के लिए शानदार 'सोशल डिस्टेंसिंग' ऐप तैयार किया है। इसकी मदद से लोग आपस में दो मीटर की दूरी बनाए रख सकेंगे। 

गूगल का यह ऐप ऑगमेंटेड रिएलिटी (AR) की मदद से आपके चारों ओर एक वर्चुअल रिंग तैयार कर देता है। इसके लिए ऐप स्मार्टफोन के कैमरे का इस्तेमाल करता है।

गूगल के इस ऐप का नाम Sodar रखा गया है और इसे लोगों के बीच फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाए रखने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है। इस ऐप की मदद से पता चल जाएगा कि कोई दूसरा व्यक्ति दो मीटर की दूरी के अंदर खड़ा है और डिस्टेंसिंग को फॉलो नहीं कर रहा है। 

फोन के कैमरा के जरिए यह ऐप यूजर के चारों ओर 2 मीटर का एक रिंग तैयार कर देगा और फोन के कैमरा से इस रिंग को देखा जा सकेगा। ऐसे में यदि कोई आपके वर्चुअल रिंग के अंदर आए तो आपको अपने को सुरक्षित रखने के लिए अलर्ट हो जाना चाहिए।

गूगल ने इस ऐप के बारे में बताते हुए कहा, 'Sodar ऐप WebXR का इस्तेमाल करता है और आपके आसपास विजुअल डिस्टेंसिंग गाइडलाइन्स दिखाता है।' 

यदि आप भी गूगल के इस ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको https://sodar.withgoogle.com/ पर जाना होगा। इसके बाद दिखने वाले क्यूआर (QR) कोड को आपको अपने मोबाइल के कैमरे की मदद से स्कैन करना होगा। 

हालांकि, गूगल का यह ऐप गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर पर उपलब्ध नहीं है। अभी यह केवल ऐंड्रॉयड डिवाइसेज पर गूगल क्रोम ब्राउजर की मदद से काम करेगा। QR कोड को स्कैन करने के बाद आप मोबाइल साइट पर चले जाएंगे और वर्चुअल रिंग ऐक्टिवेट हो जाएगी।

Web Title: HOW TO USE GOOGLE'S AR TOOL SODAR TO MAINTAIN SOCIAL DISTANCING DURING COVID-19 PANDEMIC

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे