Whatsapp पर Digilocker App का कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल, क्या आप जानते हैं ये तरीका

By विनीत कुमार | Published: June 27, 2022 02:18 PM2022-06-27T14:18:16+5:302022-06-27T14:18:16+5:30

Digilocker का इस्तेमाल आप Whatsapp पर भी कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में 9013151515 नंबर को कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करना होगा। जानिए क्या है पूरा प्रोसेस...

How to use Digilocker App on Whatsapp, know this method | Whatsapp पर Digilocker App का कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल, क्या आप जानते हैं ये तरीका

Whatsapp पर भी कर सकते हैं Digilocker App का इस्तेमाल (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: मौजूदा दौर में मोबाइल फोन हम सभी के लिए बड़ी जरूरत बन गया है। बातचीत, चैटिंग, वीडियो और फिल्में देखने के अलावा यह हमारे दस्तावेजों का भी ठिकाना बन गया है। खासकर Digilocker ने चीजों को काफी आसान बना दिया है। आप इसमें ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर पैन कार्ड, आधार कार्ड, 10वीं, 12वीं या ग्रेजुएशन या अन्य कई हम सर्टिफिकेट रख सकते हैं। इससे फायदा ये है कि आपको हर जगह दस्तावेजों का पुलिंदा लेकर जाने की जरूरत नहीं है। जरूरत पड़ने पर कहीं भी, कभी भी इन्हें डाउनलोड किया जा सकता है।

Digilocker app के इस्तेमाल के लिए जरूरी है कि इसे फोन पर पहले डाउनलोड किया जाए। इसके बाद अपने मोबाइल और आधार नंबर का इस्तेमाल करक एक यूजर आईडी बनाएं और फिर इसका उपयोग शुरू कर दें। Digilocker App पूरी तरह सुरक्षित भी है।

Whatsapp पर Digilocker App का कर सकते हैं इस्तेमाल

Digilocker App डाउनलोड कर उसे ओपन करना और दस्तावेंजों को निकालने की बात तो हम में से कई लोग जानते हैं। हालांकि आज हम आपको य़े बताने जा रहे हैं कि इसका इस्तेमाला वाटसेप के जरिए भी किया जा सकता है।

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में 9013151515 नंबर को कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करना होगा। इसके बाद फोन में वाटसेप खोले इस नंबर के चैट बॉक्स में चले जाएं। यहां आप Namaste या Hi या Digilocker टाइप आदि करके भेज दें। 

इसके बाद आपको यहां डिजिलॉकर ऐप का विकल्प नजर आएगा। कोई डॉक्यूमेंट डाउनलोड करने से पहले एक OTP वेरिफाई के लिए आपके मोबाइल पर आएगा। इसे वेरिफाई करते ही आपका डॉक्यूमेंट यहां आ जाएगा। ऐसे में इसे आप आसानी से यहां से भी डाउनलोड कर सकेंगे।

Web Title: How to use Digilocker App on Whatsapp, know this method

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे