WhatsApp पर अब तक नहीं आया "डार्क मोड फीचर", फिर भी इस आसान ट्रिक से कर सकते हैं इस्तेमाल

By ज्ञानेश चौहान | Published: September 9, 2019 05:10 PM2019-09-09T17:10:27+5:302019-09-09T17:10:27+5:30

भले ही स्मार्टफोन यूजर्स के लिए WhatsApp में डार्क मोड फीचर नहीं आया है लेकिन WhatsApp Web डेस्कॉप प्लेटफॉर्म के लिए आप इसे डार्क मोड करके यूज कर सकते हैं। यूज कैसे कर सकते हैं इसका प्रॉसेस हम आपको बताते हैं।

How to use dark mode features in whatsapp | WhatsApp पर अब तक नहीं आया "डार्क मोड फीचर", फिर भी इस आसान ट्रिक से कर सकते हैं इस्तेमाल

WhatsApp पर अब तक नहीं आया "डार्क मोड फीचर", फिर भी इस आसान ट्रिक से कर सकते हैं इस्तेमाल

Highlightsडार्क मोड फीचर एक तरह का ऑल ब्लैक थीम है।ट्विटर, मैसेंजर और कई सोशल मीडिया ऐप्स में डार्क मोड फीचर है और लोग इसे पसंद करते हैं।

पिछले कई दिनों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि WhatsApp एक नया फीचर लाने वाला है। इस फीचर का नाम है डार्क मोड फीचर, लेकिन अभी तक WhatsApp ने यह फीचर लॉन्च नहीं किया है। लेकिन एक आसान ट्रिक है जिसके जरिए आप इस फीचर का यूज कर सकते हैं।

डार्क मोड फीचर है क्या?
सबसे पहले आपको बता देते हैं कि डार्क मोड फीचर है क्या। दरअसल यह एक तरह का ऑल ब्लैक थीम है, जिसमें WhatsApp को यूज करते समय इसका बैकग्राउंड ब्लैक कलर का दिखाई देता है। बैकग्राउंड ब्लैक होने की वजह से मोबाइल या डेस्कटॉप की लाइट आंखों में चुभती नहीं है। ट्विटर, मैसेंजर और कई सोशल मीडिया ऐप्स में डार्क मोड फीचर है और लोग इसे पसंद करते हैं।

डार्क मोड फीचर इस्तेमाल करने की ट्रिक
भले ही स्मार्टफोन यूजर्स के लिए WhatsApp में डार्क मोड फीचर नहीं आया है लेकिन WhatsApp Web डेस्कॉप प्लेटफॉर्म के लिए आप इसे डार्क मोड करके यूज कर सकते हैं। यूज कैसे कर सकते हैं इसका प्रॉसेस हम आपको बताते हैं।

- सबसे पहले आपको WhatsApp की वेबसाइट से WhatsApp का डेस्कटॉप वर्जन डाउनलोड करना होगा।
- इसके बाद WhatsApp Desktop को अपने कंप्यूटर में ओपन करें।
- WhatsApp Desktop ओपन करने के बाद WADark ऑप्शन पर क्लिक करके इसे इंस्टॉल कर लें।
- इंस्टॉलिंग प्रॉसेस कंप्लीट हो जाने के बाद आपके WhatsApp Desktop पर डार्क मोड ऐक्टिवेट हो जाएगा।
- अब अपने मोबाइल से डेस्कटॉप पर मौजूद QR Code स्कैन करके कनेक्ट कर लें।
- इन सारे प्रॉसेस को फॉलो करके आप डेस्कटॉप पर WhatsApp के डार्क मोड फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

(नोट: अगर आपने WhatsApp Desktop वर्जन किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट से डाउनलोड किया है तो इसे इंस्टॉल करते समय डेटा शेयर को लेकर शर्तें पढ़ लें)

Web Title: How to use dark mode features in whatsapp

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे